facebookmetapixel
छोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजर

Closing Bell: Trump की जीत की संभावना से झूमा शेयर बाजार, Sensex 901 अंक चढ़ा, IT शेयरों की चमक बढ़ी

Stock Market: सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

Last Updated- November 06, 2024 | 5:23 PM IST
Share Market

Closing Bell: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत की संभावना से भारतीय शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखी गई। IT और फार्मा शेयरों में भारी लिवाली से भी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी को मजबूती मिली। कुल मिलाकर, बुधवार को देसी शेयर बाजारों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इस दौरान BSE सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद हुआ।

Sensex में लगातार दूसरे दिन तेजी, Nifty 24,500 के करीब

BSE सेंसेक्स ने दूसरे दिन भी बढ़त जारी रखी और यह 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह इंडेक्स 1,093.1 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 80,569.73 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 अंक पर बंद हुआ।

Sensex के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई।

शेयर बाजार में शानदार तेजी की वजह?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद ग्लोबल मार्केट में राहत भरी तेजी देखी गई। ट्रंप के मजबूत जनादेश के साथ राजनीतिक अनिश्चितता कम हुई है। इससे कर कटौती और सरकारी खर्च में वृद्धि की उम्मीद बढ़ी है।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका में आईटी खर्च बढ़ने की उम्मीद के कारण घरेलू आईटी कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा। नायर ने कहा, ‘‘आईटी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार अमेरिका में बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में खर्च बढ़ा है। यह भारतीय कंपनियों के लिए पॉजिटिव है।’’

Also read: Trump Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद भारतीय IT और Pharma इंडेक्स के लिए क्या हो ट्रेड स्ट्रेटेजी?

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 2,569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,030.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई थी। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में गिरने के बावजूद हरे निशान में बंद हुए थे।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स शुरूआती गिरावट से उबरते हुए अंत में 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। वहीं, NSE का निफ्टी-50 भी कमजोर शुरुआत से निपटते हुए 0.87 प्रतिशत या 208 अंक की बढ़त लेकर 24,203.35 के लेवल पर बंद हुआ था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - November 6, 2024 | 5:19 PM IST

संबंधित पोस्ट