facebookmetapixel
सोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-2)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकर

Closing Bell: सेंसेक्स 1,331 अंक चढ़कर फिर हुआ 80 हजारी, निफ्टी 24,550 के करीब; IT और बैंकिंग शेयर चमके

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, M&M, TCS और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- August 19, 2024 | 4:27 PM IST
सेंसेक्स 1,331 अंक चढ़कर फिर हुआ 80 हजारी, निफ्टी 24,550 के करीब; IT और बैंकिंग शेयर चमके Closing Bell: Sensex rises 1,331 points and reaches 80 thousand again, Nifty near 24,550; IT and banking shares shine

Stock Market: आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,330.96 अंक या 1.68 प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर से 80 हजार के स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में यह 80,436.84 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 79,306.69 और 80,518.21 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 397.40 अंक या 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,541.15 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,204.50 और 24,563.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

IT और बैंकिंग शेयर चमके

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, M&M, TCS और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, SBI, टाइटन, ITC, NTPC, HDFC बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, JSW स्टील, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, HUL, ICICI बैंक, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, L&T, रिलायंस और बजाज फाइनैंस के शेयर भी लाभ में रहे।

सन फार्मा रहा सेंसेक्स का टॉप लूजर

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 1 शेयर सन फार्मा लाल निशान पर बंद हुआ।

Also read: Ola Electric की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री, शेयरों में धमाकेदार उछाल, लगा 20% का अपर सर्किट

ग्लोबल मार्केट में रही तेजी

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग काफी ऊंचे स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार तेज बढ़त के साथ बंद हुए।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खरीदे शेयर

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) शुक्रवार को 2,606 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार थे, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने 767 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल बंद थे शेयर बाजार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बंद थे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 149.85 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 पर बंद हुआ था।

First Published - August 16, 2024 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट