facebookmetapixel
Flexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीत

Ola Electric की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री, शेयरों में धमाकेदार उछाल, लगा 20% का अपर सर्किट

निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एक सप्ताह में Ola Electric के शेयरों ने दिया 75 प्रतिशत का रिटर्न

Last Updated- August 16, 2024 | 7:33 PM IST
ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री, शेयरों में धमाकेदार उछाल, लगा 20% का अपर सर्किट Ola Electric's entry in motorcycle segment, huge jump in shares, upper circuit of 20% imposed

Ola Electric Share: पिछले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर डेब्यू करने के बाद से देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर रॉकेट की तेजी से उड़ान भर रहे है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह अपर सर्किट लिमिट को छू गया। यह उछाल ओला ग्रुप द्वारा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करने और तीन मॉडल लॉन्च करने की घोषणा के बाद आया, जबकि दो और मॉडल पाइपलाइन में हैं।

Ola Electric के शेयर बने रॉकेट, MCap 58,558.18 करोड़ रुपये

30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स पर, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 19.99 प्रतिशत बढ़कर 132.76 रुपये तक पहुंच गए। यह इस शेयर की उच्चतम ट्रेडिंग सीमा थी। NSE पर, कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत उछलकर 133.08 रुपये तक पहुंच गए, जो कि उसका अपर सर्किट लिमिट था। शेयरों में तेजी से कंपनी का बाजार पूंजीकरण (MCap) 58,558.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सुस्त लिस्टिंग के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में 75 प्रतिशत बढ़ा

भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के शेयरों ने 9 अगस्त को बाजार में अपनी शुरुआत की थी। सुस्त लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी। 9 और 12 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। 13 अगस्त को कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 129.40 रुपये प्रति शेयर के भाव के साथ उस दिन  ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। इसके बाद, शेयरों में थोड़ी गिरावट देखी गई। आज फिर से कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस तरह, इश्यू प्राइस 76 रुपये से, शेयर अब तक लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ट्रेड कर रहा है।

Ola Electric के लिए मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करना अनिवार्य था

गुरुवार को ओला के वार्षिक लॉन्च इवेंट “संकल्प 2024” में बोलते हुए, ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में भारत के दो-पहिया वाहन बाजार का दो-तिहाई हिस्सा मोटरसाइकिलों का है, और इस सेगमेंट में प्रवेश करना कंपनी के लिए अनिवार्य था।

उन्होंने कहा, “हम पहले ही स्कूटर सेगमेंट में ईवी को तेजी से अपनाने में सफल रहे हैं, और अब अपने फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ, हम मोटरसाइकिलों के माध्यम से ईवी पैठ को सुपरचार्ज करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

Also read: Ather Energy IPO: Ola Electric के बाद अब एथर एनर्जी लाने जा रही आईपीओ, 45 करोड़ डॉलर जुटाने का है प्लान

Ola Electric का ऑपरेशन से रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़ा, कंपनी ने कमाए 1,644 करोड़ रुपये

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बुधवार, 14 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। Q1FY25 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,243 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 267 करोड़ रुपये था।

कंपनी के चेयरमैन और सीईओ भाविश अग्रवाल ने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जून तिमाही विकास और लाभप्रदता के मामले में “अच्छी तिमाही” रही है।

First Published - August 16, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट