Stock Market: ब्लू-चिप शेयरों एचडीएफसी बैंक, ITC, टाटा मोटर्स और SBI में गिरावट और विदेशी फंड आउटफ्लो के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 700 अंक गिरकर 79,000 के स्तर से नीचे आ गया, जिससे लगातार दूसरे दिन इसका घाटा बढ़ा। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुझान भी घरेलू शेयर बाजारों को दिशा देने में विफल रहे।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 692.89 अंक या 0.87 प्रतिशत टूटकर 78,956.03 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 78,889.38 और 79,692.55 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 208.00 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,139.00 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,116.50 और 24,359.95 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 6 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, HCL टेक, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और रिलायंस सेंसेक्स के के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, M&M का शेयर भी लाभ में रहा।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, बजाज फाइनैंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और SBI सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, NTPC, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, TCS, L&T, भारती एयरटेल, ITC, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, HUL, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, JSW स्टील, कोटक बैंक, मारुति, ICICI और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
Also read: MSCI India इंडेक्स में बड़ा बदलाव; RVNL समेत 7 कंपनियां हुईं शामिल, बंधन बैंक बाहर
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) सोमवार को फिर से विक्रेता बन गए। उन्होंने एक दिन की राहत के बाद 4,680.51 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।