facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Closing Bell: सेंसेक्स 693 अंक टूटा, निफ्टी 24,150 के नीचे आया; HDFC और BPCL के शेयरों में आई गिरावट

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, बजाज फाइनैंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और SBI सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे।

Last Updated- August 13, 2024 | 4:43 PM IST
Stock Market Crash

Stock Market: ब्लू-चिप शेयरों एचडीएफसी बैंक, ITC, टाटा मोटर्स और SBI में गिरावट और विदेशी फंड आउटफ्लो के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 700 अंक गिरकर 79,000 के स्तर से नीचे आ गया, जिससे लगातार दूसरे दिन इसका घाटा बढ़ा। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुझान भी घरेलू शेयर बाजारों को दिशा देने में विफल रहे।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 692.89 अंक या 0.87 प्रतिशत टूटकर 78,956.03 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 78,889.38 और 79,692.55 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 208.00 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,139.00 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,116.50 और 24,359.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 6 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, HCL टेक, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और रिलायंस सेंसेक्स के के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, M&M का शेयर भी लाभ में रहा।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, बजाज फाइनैंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और SBI सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, NTPC, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, TCS, L&T, भारती एयरटेल, ITC, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, HUL, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, JSW स्टील, कोटक बैंक, मारुति, ICICI और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

Also read: MSCI India इंडेक्स में बड़ा बदलाव; RVNL समेत 7 कंपनियां हुईं शामिल, बंधन बैंक बाहर

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

सोमवार को फिर से विक्रेता बन गए विदेशी संस्थागत निवेशक

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) सोमवार को फिर से विक्रेता बन गए। उन्होंने एक दिन की राहत के बाद 4,680.51 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

First Published - August 13, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट