facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Closing Bell: शेयर बाजार में बिकवाली हावी, Sensex 384 अंक टूटा, Nifty फिसलकर 22,300 पर आया

Stock Market: बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में इंट्राडे में 3 फीसदी तक की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों में भी भारी गिरावट आई।

Last Updated- May 07, 2024 | 4:35 PM IST
Stock Market Crash

Stock Market: मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली जारी रही। निवेशकों ने विभिन्न सेक्टरों में शेयर बेचे। शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा होने को लेकर चिंता के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया। इस बीच ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखें गए।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में इंट्राडे में 3 फीसदी तक की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों में भी भारी गिरावट आई। वे क्रमशः 1.9 प्रतिशत और 1.65 प्रतिशत नीचे बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 383.69 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,259.26 और 74,026.80 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 140.20 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,232.05 और 22,499.05 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Losers

सेंसेक्स के 30 शेयरों में, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इनमें 1 से 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।

Also read: Paytm का UPI लेनदेन वॉल्यूम लगातार तीसरे महीने गिरा, मार्केट शेयर भी घटा 

Top Gainers

दूसरी ओर, एचयूएल, टेक एम, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, आईटीसी, कोटक बैंक और इंफोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इन शेयरों की तेजी से शेयर बाजार को कुछ हद तक समर्थन मिला।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को लाभ में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत मजबूत होकर 83.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,168.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 17.39 अंक की मामूली बढ़त में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 33.15 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद लगभग सपाट बंद हुआ। हाई वेल्युएशन से संबंधी चिंताओं के बीच निवेशकों ने इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली की जिसके चलते बाजार सोमवार को लगभग सपाट रहा।

बीएसई सेंसेक्स 17.39 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 73,895.54 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 33.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,442.70 अंक के लेवल पर बंद हुआ था।

First Published - May 7, 2024 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट