facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

Paytm का UPI लेनदेन वॉल्यूम लगातार तीसरे महीने गिरा, मार्केट शेयर भी घटा  

इस साल अप्रैल में, Paytm ने 111.71 करोड़ लेनदेन प्रोसेस किए, जो मार्च में प्रबंधित 123 करोड़ लेनदेन की तुलना में मासिक आधार पर वॉल्यूम में 9 प्रतिशत की गिरावट है।

Last Updated- May 07, 2024 | 3:21 PM IST
Q4FY24: Paytm left OTA industry far behind in terms of flight booking, second in train tickets also; What is the condition of shares? Q4FY24: फ्लाइट बुकिंग के मामले में Paytm ने OTA इंडस्ट्री को छोड़ा बहुत पीछे, ट्रेन टिकट में भी दूसरे नंबर पर; शेयरों का क्या है हाल

Paytm’s UPI transactions fall: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की राह लगातार मुश्किल होती जा रही है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़े बताते है कि पेटीएम ने अप्रैल में लगातार तीसरे महीने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेनदेन में गिरावट दर्ज की है।

इस साल अप्रैल में, कंपनी ने 111.71 करोड़ UPI लेनदेन प्रोसेस किए जो मार्च के 123 करोड़ लेनदेन की तुलना में 9 प्रतिशत कम है। इस कारण यूपीआई इकोसिस्टम में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है।

यूपीआई इकोसिस्टम में पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी 8.4 प्रतिशत पर आई

कंपनी ने अप्रैल में यूपीआई एप्लीकेशन इकोसिस्टम में 8.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। फरवरी में यह 10.8 प्रतिशत और मार्च में 9.13 प्रतिशत पर था। हालांकि, पेटीएम ने यूपीआई इकोसिस्टम में तीसरे सबसे बड़े कंपनी के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है क्योंकि अन्य कंपनियां फिनटेक प्रमुख की तुलना में काफी छोटी हैं।

उदाहरण के लिए, क्रेड, यूपीआई लेनदेन चार्ट में चौथे स्थान पर है, मगर पेटीएम की तुलना में यह बहुत छोटी कंपनी है। इस साल अप्रैल में, क्रेड ने 13.84 करोड़ लेनदेन प्रोसेस किए, जबकि पेटीएम ने  111.71 करोड़ लेनदेन संभाले, यह दर्शाता है कि क्रेड का लेनदेन वॉल्यूम पेटीएम की तुलना में कम से कम आठ गुना कम है।

PhonePe और Google Pay का मार्केट शेयर बढ़ा

इस बीच, टॉप दो कंपनियां, PhonePe और Google Pay ने अप्रैल में क्रमशः 650 करोड़ और 502.73 करोड़ लेनदेन प्रोसेस किए। कुल लेनदेन संख्या में उनकी हिस्सेदारी क्रमशः 48.8 प्रतिशत और 37.8 प्रतिशत आंकी गई थी।

पेटीएम की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद दोनों कंपनियों ने यूपीआई लेनदेन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

फरवरी 2024 में, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले PhonePe की कुल लेनदेन मात्रा में 47.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। इस बीच, उसी महीने Google Pay की हिस्सेदारी 36.7 प्रतिशत थी।

Also read: Marico का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा, 7 महीने के हाई पर पहुंचा, FY25 के लिए आउटलुक पॉजिटिव

पेटीएम को मिली एक उम्मीद की किरण

जैसे-जैसे अन्य प्रमुख यूपीआई ऐप लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, NPCI द्वारा इस साल मार्च में फिनटेक फर्म को तीसरे पक्ष के एप्लिकेशन प्रदाता (TRAP) के रूप में कार्य करने की अनुमति देने के बाद पेटीएम को उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। जिसके बाद पिछले महीने में, NPCI ने पेटीएम को नए भुगतान सेवा प्रदाता (PSP) बैंक हैंडल पर यूजर्स का माइग्रेशन शुरू करने की अनुमति दी थी।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और यस बैंक (Yes Bank) अब पेटीएम के लिए PSP के रूप में कार्य करते हैं।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में पहले बताया था कि पेटीएम पर यूपीआई पर प्रोसेस लेनदेन की मात्रा में गिरावट जारी रहेगी क्योंकि कंपनी तब तक नए यूजर्स नहीं जोड़ सकती जब तक कि मौजूदा यूजर्स नए हैंडल पर स्थानांतरित न हो जाएं।

First Published - May 7, 2024 | 2:31 PM IST

संबंधित पोस्ट