Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को देसी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। मुख्य रूप से आईटी शेयरों में लिवाली और अमेरिकी बाजारों के मजबूत रुख से बाजार बढ़त में रहा। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखे गए।
आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 242 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 94 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.74 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेंचमार्क से आगे निकल गए।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 241.86 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 71,106.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 70,713.56 और 71,259.55 के रेंज में कारोबार हुआ।
Also read: Year Ender 2023: IPO से गुलजार रहा शेयर बाजार, जुटाए करीब 50 हजार करोड़ रुपये
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 94.35 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,349.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,232.45 और 21,390.50 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो सबसे ज्यादा छह प्रतिशत लाभ में रही। इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, मारुति, टाटा स्टील, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
Also read: Year Ender 2023: 31 दिसंबर से पहले कर लें ये 5 काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान!
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक दायरे में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80. 19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,636.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स गुरुवार को 358.79 और निफ्टी 104.90 अंक मजबूत हुआ था।
(भाषा के इनपुट के साथ)