facebookmetapixel
GST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमी

Year Ender 2023: IPO से गुलजार रहा शेयर बाजार, जुटाए करीब 50 हजार करोड़ रुपये

बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने वर्ष 2023 में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने लगभग 45 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की छलांग लगाई है।

Last Updated- December 22, 2023 | 10:16 AM IST
Mangal Electrical IPO

Year Ender 2023, IPO Market: दलाल स्ट्रीट वर्ष 2023 में आईपीओ से गुलजार रहा। जैसे-जैसे वर्ष 2023 अपने अंत के करीब पहुंच रहा है, बाजार की तेजी ने न केवल रिकॉर्ड संख्या में रिटेल निवेशकों को इक्विटी की ओर आकर्षित किया है, बल्कि प्रमोटरों के बीच अपनी कंपनियों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की होड़ भी शुरू हो गई है।

दलाल स्ट्रीट पर 57 IPOs ने लगाई दौड़

वर्ष 2023 में बाजार में आने वाले मेनबोर्ड आईपीओ की संख्या पिछले 10 वर्षों में दूसरी सबसे अधिक थी। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2023 में लगभग 57 भारतीय कंपनियों ने मेनबोर्ड आईपीओ के माध्यम से लगभग 49,000 करोड़ रुपये जुटाए। इससे पहले वर्ष 2010 में दलाल स्ट्रीट पर 64 आईपीओ ने दौड़ लगाई थी और कुल 37,534.65 जुटाए थे।

नए साल में भी कंपनियों के बीच जारी रहेगी IPO पेश करने की होड़

इतना ही नहीं इस साल 27 कंपनियों ने पहले ही लगभग 29,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने IPO जारी करने के लिए बाजार नियामक सेबी से हरी झंडी प्राप्त कर ली है। अन्य 29 कंपनियां सेबी से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही हैं, जिसमें लगभग 34,000 करोड़ रुपये का संचयी धन जुटाने की योजना है।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: इस साल 86% कंपनियों के IPO ने दिया निवेशकों को छप्परफाड़ मुनाफा, देखें टॉप 10 IPOs की रिपोर्ट कार्ड

वर्ष 2023 की समाप्ति के साथ कंपनियों के बीच आईपीओ पेश करने की होड़ अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि दलाल स्ट्रीट लगभग 60,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री के साथ नए साल में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

नए साल में कुछ हाई-प्रोफाइल कंपनियों के पेश होंगे IPOs

मार्केट एक्सपर्ट्स नए साल में ओला इलेक्ट्रिक, स्विगी और फर्स्टक्राई जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल कंपनियों के प्राइमरी मार्केट में प्रवेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन तीनों कंपनियों द्वारा प्रत्येक से 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रुपये) जुटाने की उम्मीद है।

बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने वर्ष 2023 में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने लगभग 45 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की छलांग लगाई है।

यह भी पढ़ें: IPO: अंतिम दिन 82 गुना सब्सक्राइब हुआ Happy Forgings का IPO, RBZ Jewellers को मिली 16.86 गुना बोलियां

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आर्थिक विकास, पर्याप्त मात्रा में नकदी, विश्व के विभिन्न केंद्रीय बैंकों की ओर से अपेक्षित दर में कटौती और अगले साल लोकसभा चुनाव में भी मोदी सरकार के फिर से चुनकर आने की उम्मीद के कारण निवेशकों का यह उत्साह फिलहाल जारी रहने की संभावना है।

First Published - December 22, 2023 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट