facebookmetapixel
Economic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनाव

Closing Bell: हरे रंग में लौटा बाजार! Sensex 73 हजार के पार, Nifty 22,200 के करीब पंहुचा; IT शेयरों ने की वापसी

Sensex 0.42 प्रतिशत या 305.09 अंक की बढ़त के साथ 73,095.22 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 के शेयर हरे जबकि शेष 12 के स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।

Last Updated- February 27, 2024 | 4:05 PM IST
Stocks to Buy

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) एक दिन पहले गिरावट से उबरते हुए मंगलवार को हरे निशान में लौट आया और उतार-चढ़ाव भरे करोकार में चढ़कर बंद हुआ। आईटी शेयरों (IT Stocks) में सोमवार को आई गिरावट के बाद आज तेजी और बैंकिंग शेयरों के मजबूती के चलते बाजार बढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) अपने पिछले बंद भाव 72,790.13 के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 72,723.53 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,660.13 के नीचले और 73,161.30 के इंट्रा-डे हाई लेवल तक गया।

अंत में सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत या 305.09 अंक की बढ़त के साथ 73,095.22 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 के शेयर हरे जबकि शेष 12 के स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.34 प्रतिशत या 76.30 अंक चढ़कर 22,198.35 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी की 28 कंपनियों के शेयर प्रॉफिट में जबकि 22 गिरावट के साथ बंद हुई।

Top Gainers

आज के कारोबार में आईटी शेयरों में तेजी देखी गई। TCS, एचसीएल टेक और इन्फोसिस चढ़कर बंद हुए। इसके अलावा Tata Motors का शेयर सबसे ज्यादा 2.78% की बढ़त के साथ क्लोज हुआ।

Top Losers

दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 1.29 प्रतिशत फिसल गया। SBI, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्वम एशियन पेंट्स समेत 12 कंपनियों के शेयर घाटे में रहे।

IT इंडेक्स 0.72% चढ़ा

यूबीएस द्वारा स्टॉक को अपग्रेड करने और वित्त वर्ष 2024-25 में आय में सुधार का अनुमान लगाने के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर (TCS Share) में 2.58% की वृद्धि के कारण आईटी इंडेक्स में 0.72% की वृद्धि हुई।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

अमेरिकी के आर्थिक डेटा जारी होने से पहले एशियाई बाजारों ने मंगलवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई। यूरोपीय शेयर बाजार ग्रीन निशान में कारोबार कर रहा था जबकि अमेरिका के ज्यादातर शेयर बाजार सोमवार को गिरकर बंद हुए।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बाद सोमवार को बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली देखी गई जिसके चलते देसी स्टॉक मार्केट लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुई थी।

First Published - February 27, 2024 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट