facebookmetapixel
SBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश

Closing Bell: मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, Sensex 264 अंक टूटा; Nifty 26,178 पर बंद

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे।

Last Updated- September 27, 2024 | 4:43 PM IST
Closing Bell: Due to profit booking, stock market slipped from record high, Sensex fell 264 points; Nifty closed at 26,178 मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, Sensex 264 अंक टूटा; Nifty 26,178 पर बंद

Stock Market: HDFC और ICICI बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में मुनाफावसूली के कारण भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को फिसलकर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 264.27 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट लेकर 85,571.85 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 142.13 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 85,978.25 के नए रिकॉर्ड इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंचा था।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 37.10 अंकों या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,178.95 पर बंद हुआ, जबकि दिन के दौरान यह 61.3 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 26,277.35 के सर्वकालिक इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंचा था।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, रिलायंस, टाइटन, HCL टेक और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, NTPC, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, मारुति, TCS, इंफोसिस, SBI, M&M और ITC के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, L&T, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, HUL, JSW स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनैंस, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।

Also read: ग्लोबल IPO मार्केट में उछाल, अगस्त तक कंपनियों ने जुटाएं 65 अरब डॉलर; भारत ने एशिया पैसिफिक रीजन में मारी बाजी

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि सियोल लाल निशान में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त लेकर बंद हुए।

पिछले सत्र में रिकॉर्ड हाई पर था शेयर बाजार

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 666.25 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त लेकर 85,836.12 के उच्च स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 211.90 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 26,216.05 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था।

First Published - September 27, 2024 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट