facebookmetapixel
आरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीद

Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty 23,300 के पार; बैंक और मेटल शेयर चमके

दूसरी तरफ 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी-50 141.55 अंक यानी 0.61% की बढ़त लेकर 23,344.75 पर बंद हुआ।

Last Updated- January 20, 2025 | 4:37 PM IST
Closing Bell: Stock market returns bullish, Sensex rises 454 points, Nifty also rises; Bank and metal shares shine शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 454 अंक चढ़ा, Nifty में भी तेजी; बैंक और मेटल शेयर चमके

Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटव रुझानों और बैंकिंग और मेटल शेयरों में तेजी के दम पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर से तेजी लौट आई। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 450 अंक और निफ्टी 141 अंक की बढ़त 23,300 के पार बंद हुआ।

30 शेयरों वाला, BSE सेंसेक्स 454.11 अंक यानी 0.59% की बढ़त लेकर 77,073.44 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 77,318.94 और 76,584.84 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी-50 141.55 अंक यानी 0.61% की बढ़त लेकर 23,344.75 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,391.10 और 23,170.65 के रेंज में कारोबार हुआ।

Sensex के टॉप गेनर्स

सेंसेंक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, NTPC और SBI सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, ICICI, L&T, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक और रिलायंस के शेयर भी लाभ में रहे।

Sensex के टॉप लूजर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, TCS, M&M और मारुति सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, टाटा मोटर्स, ITC, सन फार्मा, HUL, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: Telecom Stocks Rally: AGR की खबर से टेलीकॉम शेयरों में बंपर तेजी! टाटा टेलीसर्विसेज, Vi और MTNL ने मचाई धूम

रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के SVP, रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “सप्ताह की शुरुआत बाजार ने सकारात्मक संकेतों के साथ की, जिसमें मिश्रित संकेतों के बीच आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। सपाट शुरुआत के बाद, बैंकिंग सेक्टर के हैवीवेट शेयरों की मजबूती ने पहले सत्र में इंडेक्स को ऊपर ले जाने में मदद की, जिसके बाद बाजार सीमित दायरे में चलता रहा। सेक्टोरल रुझान मिश्रित रहे, जहां बैंकिंग और मेटल सेक्टर ने उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की, वहीं ऑटो और FMCG सेक्टर में मामूली गिरावट देखने को मिली। बेंचमार्क की तरह, व्यापक सूचकांकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 0.8% से 1% तक की बढ़त दर्ज की।”

उन्होंने कहा कि बाजार हालिया गिरावट के बाद स्थिर होता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि मौजूदा कमाई का मौसम निवेशकों को सक्रिय बनाए हुए है। इसके अलावा, बजट से जुड़ी थीम्स पर चुनिंदा खरीदारी का रुझान दिख रहा है। हाल के दिनों में वैश्विक बाजारों के साथ तालमेल कम रहा है, लेकिन ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के बाद होने वाले घटनाक्रमों पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे माहौल में, हम आक्रामक पोजीशन लेने में सावधानी बरतने और अधिक स्पष्टता का इंतजार करने की सलाह देते हैं।

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त में रहे जबकि सियोल गिरावट लेकर बंद हुआ। यूरोप के बाजार ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 423.49 अंक यानी 0.55% की गिरावट लेकर 76,619.33 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 108.60 अंक यानी 0.47 अंक गिरकर 23,203.20 अंक पर बंद हुआ।

First Published - January 20, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट