facebookmetapixel
1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्स

कल है 1:1 बोनस शेयर का मौका! 5 साल में 3396% रिटर्न देने वाले Multibagger Stock पर निवेशकों की नजर

29 अप्रैल को तय की गई रिकॉर्ड डेट, पांच साल में दिया 3163% का शानदार रिटर्न

Last Updated- April 28, 2025 | 9:45 PM IST
Nazara Technologies Stock Split and Bonus Share

कैप्टन टेक्नोकास्ट लिमिटेड ने एक बार फिर अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि जिनके पास कंपनी का एक शेयर है, उन्हें एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। यह कंपनी का 2018 के बाद दूसरा बोनस इश्यू है। इससे पहले 2019 में भी कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर दिया था।

रिकॉर्ड डेट तय, जानिए कब मिलेंगे बोनस शेयर

कंपनी ने 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास 29 अप्रैल को कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर होंगे, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने 23 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी में यह बात साफ की थी।

कंपनी का कारोबार और मार्केट वैल्यू

कैप्टन टेक्नोकास्ट एक ऐसी कंपनी है जो औद्योगिक कास्टिंग बनाती है, उन्हें एक्सपोर्ट (निर्यात) करती है और सप्लाई भी करती है। इसके बनाए प्रोडक्ट्स में वाल्व, पंप, आग बुझाने वाले उपकरण, इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल के पार्ट्स, स्ट्रक्चरल और हार्डवेयर के सामान, डेयरी के उपकरण, पावर प्लांट और बॉयलर के पार्ट्स, साथ ही एयरोस्पेस और डिफेंस के कास्टिंग शामिल हैं। 28 अप्रैल 2025 को बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्य (मार्केट कैप) करीब 581.66 करोड़ रुपये था।

शेयर प्राइस का हाल

28 अप्रैल को कैप्टन टेक्नोकास्ट का शेयर बीएसई पर 536.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। बीते 52 हफ्तों में इसका शेयर प्राइस 185 रुपये से 606 रुपये के बीच रहा है। हालांकि, पिछले दो हफ्तों में कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई है और तीन महीनों में शेयर करीब 11 फीसदी नीचे चला गया है। लेकिन अगर लंबे समय की बात करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों को जबरदस्त फायदा दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 162 फीसदी का रिटर्न दिया है। दो साल में यह रिटर्न बढ़कर 501 फीसदी हो गया। तीन साल में शेयर ने 1960 फीसदी का जोरदार मुनाफा कराया और पांच साल की अवधि में कंपनी ने अपने निवेशकों को 3396 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है।

First Published - April 28, 2025 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट