facebookmetapixel
नैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी मिला को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAIआई सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देशदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा: टोल बंद या स्थानांतरित करने पर करें विचारA Goldilocks 2026: क्या सुधार विकास की रफ्तार और नरम महंगाई का संतुलन बनाए रख पाएंगे?रूफटॉप सोलर का सपना और हकीकत: रात की बिजली का खर्च आखिर कौन उठाएगा?

केनरा रोबेको ने IPO आवेदन जमा कराया

केनरा बैंक और ओरिक्स कॉर्प ने अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए पेशकश की, आईपीओ से 5 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रस्ताव

Last Updated- April 25, 2025 | 10:48 PM IST
IPO

केनरा रोबेको म्युचुअल फंड की निवेश प्रबंधक केनरा रोबेको ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा जहां सरकारी स्वामित्व वाले केनरा बैंक और विदेशी साझेदार ओरिक्स कॉर्प (पहले रोबेको समूह) अपने शेयर बेचेंगे।

केनरा बैंक 13 फीसदी हिस्सेदारी (2.59 करोड़ शेयर) बेचने पर विचार कर रहा है जबकि ओरिक्स 12 फीसदी हिस्सेदारी (2.39 करोड़ शेयर) बेचेगा। वर्तमान में केनरा बैंक के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि ओरिक्स की 49 फीसदी।

केनरा रोबेको भारत का 17वां सबसे बड़ा फंड हाउस है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इसकी औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 1 लाख करोड़ रुपये रही। फंड हाउस 13 सक्रिय इक्विटी फंडों सहित 25 योजनाओं के माध्यम से इस एयूएम का प्रबंधन करता है। विवरणिका के मसौदे के मुताबिक एयूएम में म्युचुअल फंड की इक्विटी योजनाओं की हिस्सेदारी मार्च 2024 में 92 फीसदी थी।

वर्तमान में सूचीबद्ध एएमसी में एचडीएफसी एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ (एबीएसएल) और यूटीआई एएमसी शामिल हैं। पिछली सूचीबद्धता 2021 में एबीएसएल की हुई थी। उसी वर्ष एसबीआई एमएफ ने आईपीओ की योजना बनाई थी। बाद में योजना टाल दी। मार्च 2025 में भारत में 49 म्युचुअल फंड पंजीकृत थे।

कैनरा रोबेको भारत का दूसरा सबसे पुराना म्युचुअल फंड है, जिसकी स्थापना 1993 में केनबैंक म्युचुअल फंड के रूप में की गई थी। 2007 में कैनरा बैंक ने रोबेको (अब ओरिक्स कॉर्पोरेशन का हिस्सा) के साथ साझेदारी की और म्युचुअल फंड का नाम बदलकर केनरा रोबेको एमएफ कर दिया गया।

First Published - April 25, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट