facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

BS Poll: रुपये को फेडरल रिजर्व की दर कटौती से मिलेगा दम, विशेषज्ञ क्यों लगा रहे डॉलर के कमजोर होने का अनुमान

Rupee vs. Dollar: प्रतिभागियों ने कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार (forex market) में भारतीय रिजर्व बैंक का हस्तक्षेप रुपये की चाल तय करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Last Updated- July 28, 2024 | 9:23 PM IST
No threat to the dollar डॉलर को खतरा नहीं

Rupee vs. Dollar: जुलाई में अब तक 0.4 फीसदी गिरावट के बाद रुपये में डॉलर के मुकाबले फिर मजबूती दिखने के आसार हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड के एक सर्वेक्षण में शामिल अधिकतर प्रतिभागियों ने कहा कि अगर ज्यादातर आंकड़े अनुकूल रहे तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व दरें तेजी से घटा सकता है, जिससे रुपये को मजबूती मिलेगी।

तेल आयातकों से डॉलर की जबरदस्त मांग और जोखिम से परहेज होने के कारण शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.73 के नए निचले स्तर पर लुढ़क गया था। कुछ प्रतिभागियों को लग रहा है कि रुपया अगले महीने के अंत तक और भी लुढ़ककर 84 प्रति डॉलर तक जा सकता है।

IFA ग्लोबल के मुख्य कार्याधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका में अल्पावधि ब्याज दरें कम होने और यील्ड में नरमी आने से डॉलर कमजोर होगा।’

गोयनका ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘अमेरिका में कुल मिलाकर नकारात्मक आर्थिक आश्चर्य दिखे हैं। आगे के आंकड़ों में मुद्रास्फीति घटती रहती है और श्रम बाजार में भी कमजोरी आती है तो बाजार को दरों में ज्यादा तेज कटौती की उम्मीद लग सकती है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल कह ही चुके हैं कि दरें घटाने के लिए मुद्रास्फीति 2 फीसदी तक पहुंचने का इंतजार शायद नहीं किया जाए।’

अमेरिका में बेरोजगारी दर नवंबर 2021 के बाद पहली बार 4 फीसदी के पार पहुंच गई। इसके अलावा अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर -0.1 फीसदी के साथ 4 वर्षों में सबसे कम रही। ऐसे में बाजार को उम्मीद है कि अमेरिकी दर निर्धारण समिति सितंबर से दरों में कटौती कर सकती है।

प्रतिभागियों ने कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रिजर्व बैंक का हस्तक्षेप रुपये की चाल तय करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘मौजूदा उतार-चढ़ाव बजट के असर और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बाहर जाने के कारण है, जो कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा। यह भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप या उसके बयानों पर भी निर्भर करता है।’

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 670.86 अरब डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। रुपया इस महीने दबाव में रहा है, लेकिन केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से रुपये में गिरावट काफी हद तक थम गई। बहरहाल कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि एशिया की अन्य मुद्राओं में नरमी के कारण रुपये पर भी दबाव दिख सकता है।

करुर वैश्य बैंक के ट्रेजरी प्रमुख वीआरसी रेड्डी ने कहा, ‘एशिया की अन्य मुद्राओं और विशेष रूप से युआन में गिरावट दिख रही है। RBI रुपये में मामूली गिरावट ही होने दे रहा है ताकि निर्यात के मामले में भारत पिछड़ न जाए। मगर FII द्वारा शेयर बाजार से निवेश लगातार समेटे जाने के कारण रुपये पर दबाव बरकरार रहेगा।’

कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि रुपये की वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (REER) में तेजी को देखते हुए RBI उस पर करीबी नजर रख रहा है। RBI के हालिया मासिक बुलेटिन के अनुसार रुपये का व्यापार भारित REER जून में 106.54 था। इससे पता चलता है कि रुपया 6 फीसदी अधिक मूल्य पर कारोबार कर रहा था। REER के लिहाज से रुपया जून में एक महीना पहले के मुकाबले 1.8 फीसदी मजबूत हुआ।

First Published - July 28, 2024 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट