facebookmetapixel
SIR New Date: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, यूपी समेत इन 5 राज्यों में बढ़ी SIR की तारीखSIP: नवंबर में आया ₹29,445 करोड़, रिटेल निवेशकों को लुभा रहे ये 7 फैक्टर्सये बिस्किट कंपनी दे सकती है 31% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहजनरेटर कंपनी के शेयर पर 2 ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – पोर्टफोलियो दमदार, BUY का मौकाIndiGo ‘बुरी तरह प्रभावित यात्रियों’ को देगी ₹10,000 के ट्रैवल वाउचर₹200 से कम का शेयर देगा तगड़ा रिटर्न! 18% करेक्शन के बाद बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी BUY कॉलनवंबर में इ​क्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश बढ़कर ₹29,911 करोड़, फ्लेक्सी कैप का दबदबा बरकरारUS Fed Rate Cut: फेड रिजर्व का रेट कट, पर सख्त स्टांस जारी; भारत के निवेशकों के लिए इसका मतलब क्या?Gold Card Visa लॉन्च, विदेशी निवेशकों को मिलेगा आसान ग्रीन कार्ड; फीस $1 मिलियन से शुरूSBI से Reliance तक- इन कंपनियों को मिल सकता है कैपेक्स उछाल का सबसे बड़ा फायदा: रिपोर्ट

ब्रुकफील्ड रीट्स ने QIP से जुटाए ₹3,500 करोड़, बेंगलूरु के इकोवर्ल्ड कैंपस के अधिग्रहण की तैयारी तेज

क्यूआईपी से प्राप्त रकम का उपयोग ब्रुकफील्ड के रीट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, ऋण चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज पर किया जाएगा

Last Updated- December 10, 2025 | 10:18 PM IST
Money

ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये करीब 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। क्यूआईपी से प्राप्त रकम का उपयोग ब्रुकफील्ड के रीट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, ऋण चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज पर किया जाएगा।

रीट के प्रबंधक ने पात्र संस्थागत निवेशकों को रीट की लगभग 10.93 करोड़ यूनिट का आवंटन लगभग 320 प्रति यूनिट के निर्गम मूल्य पर स्वीकृत कर दिया है। इसमें न्यूनतम मूल्य लगभग 327.33 प्रति यूनिट पर 2.24 फीसदी की छूट यानी लगभग 7.33 प्रति यूनिट का लाभ शामिल है।

इस लेन-देन से प्राप्त धनराशि का उपयोग बेंगलूरु के आउटर रिंग रोड पर स्थित 48 एकड़ में फैले 77 लाख वर्ग फुट के ग्रेड ए ऑफिस कैंपस इकोवर्ल्ड के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। पिछले महीने, रीट ने लगभग 13,125 करोड़ रुपये में इकोवर्ल्ड के अधिग्रहण के लिए बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

इस अधिग्रहण के बाद, रीट का परिचालन पोर्टफोलियो 3.2 करोड़ वर्ग फुट से अधिक हो जाएगा, जिसका सकल परिसंपत्ति मूल्य 53,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। इस नियोजन में एसबीआई एमएफ, पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी, कोटक एमएफ, बिड़ला एमएफ, निप्पॉन एमएफ आदि ने हिस्सा लिया।

First Published - December 10, 2025 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट