ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये करीब 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। क्यूआईपी से प्राप्त रकम का उपयोग ब्रुकफील्ड के रीट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, ऋण चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज पर किया जाएगा।
रीट के प्रबंधक ने पात्र संस्थागत निवेशकों को रीट की लगभग 10.93 करोड़ यूनिट का आवंटन लगभग 320 प्रति यूनिट के निर्गम मूल्य पर स्वीकृत कर दिया है। इसमें न्यूनतम मूल्य लगभग 327.33 प्रति यूनिट पर 2.24 फीसदी की छूट यानी लगभग 7.33 प्रति यूनिट का लाभ शामिल है।
इस लेन-देन से प्राप्त धनराशि का उपयोग बेंगलूरु के आउटर रिंग रोड पर स्थित 48 एकड़ में फैले 77 लाख वर्ग फुट के ग्रेड ए ऑफिस कैंपस इकोवर्ल्ड के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। पिछले महीने, रीट ने लगभग 13,125 करोड़ रुपये में इकोवर्ल्ड के अधिग्रहण के लिए बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
इस अधिग्रहण के बाद, रीट का परिचालन पोर्टफोलियो 3.2 करोड़ वर्ग फुट से अधिक हो जाएगा, जिसका सकल परिसंपत्ति मूल्य 53,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। इस नियोजन में एसबीआई एमएफ, पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी, कोटक एमएफ, बिड़ला एमएफ, निप्पॉन एमएफ आदि ने हिस्सा लिया।