facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरत

ब्रोकरेज की राय: इस Bank Stock में अभी निवेश का सही मौका, 27% तक के मुनाफे की उम्मीद

ICICI सिक्योरिटीज ने बैंक के FY25 और FY26 के प्रॉफिट अनुमान को क्रमशः 2% और 1% तक बढ़ा दिया है।

Last Updated- March 27, 2025 | 5:44 PM IST
Bank

सिटी यूनियन बैंक (CUBK) के शेयरों में अगले एक साल में 27% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में बैंक को ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस (TP) 200 रुपये रखा है। गुरुवार को इसके शेयर BSE पर 157 रुपये पर बंद हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक वित्त वर्ष 2025 में 12-14% और वित्त वर्ष 2026 में 15-16% की ग्रोथ हासिल करने की राह पर है।

बैंक का नया सिस्टम लोन प्रोसेसिंग में लाएगा क्रांतिकारी बदलाव

बैंक ने अपने लोन प्रोसेस को आसान और तेज बनाने के लिए नया लोन ओरिजिनेशन सिस्टम (LOS) लागू किया है, जिससे लोन अप्रूवल की प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और डिजिटल हो गई है। इस नए सिस्टम के जरिए बैंक ‘ग्रीन’ लोन मामलों की संख्या को मौजूदा 15-20% से बढ़ाकर 35-40% तक ले जाने की योजना बना रहा है। इससे बैंक की एफिसिएंसी और उत्पादकता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

बचत खातों पर ब्याज दर में कटौती, लेकिन NIM पर नहीं पड़ेगा असर

रिपोर्ट में बताया गया है कि CUBK ने हाल ही में कुछ बचत खातों पर ब्याज दरों में 50-75 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। हालांकि, बैंक का कहना है कि इससे उसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके डेरिवेटिव बुक पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होगा।

डिजिटल वर्कफ्लो से मिलेगी ग्रोथ को ताकत

बैंक ने न्यूजेन टेक्नोलॉजी और एक प्रमुख कंसल्टिंग फर्म की मदद से नया LOS सिस्टम लागू किया है, जिससे लोन प्रोसेसिंग पूरी तरह से डिजिटल हो गई है। पहले, लोन अप्रूवल में ज्यादा मैन्युअल वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया ऑटोमेटेड हो गई है। इससे बैंक की क्षमता बढ़ी है और ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हुई हैं।

ICICI सिक्योरिटीज ने FY25 और FY26 के अनुमान बढ़ाए

ICICI सिक्योरिटीज ने बैंक के FY25 और FY26 के प्रॉफिट अनुमान को क्रमशः 2% और 1% तक बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, बैंक की वैल्यू 1.45x FY26E ABV के अनुरूप है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर बैंक की ग्रोथ उम्मीद से कम रही, तो यह एक बड़ा खतरा हो सकता है। लेकिन बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर नया LOS सिस्टम अच्छे से काम करता रहा, तो बैंक की ग्रोथ मजबूत होगी और निवेशकों को अच्छा फायदा मिल सकता है।

First Published - March 27, 2025 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट