facebookmetapixel
Q3 Results, US टैरिफ से लेकर महंगाई के आंकड़े तक; इस हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा?स्मार्टफोन सिक्योरिटी पर सख्ती: सोर्स कोड शेयरिंग से कंपनियों में बेचैनी, Apple-Samsung ने जताई आपत्तिPre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजरTATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!

ऐक्सिस पर ब्रोकर उत्साहित

Last Updated- December 11, 2022 | 1:23 PM IST

 ऐक्सिस बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 905 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और कारोबारी सत्र के दौरान शेयर में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। सितंबर तिमाही में बैंक ने हर मानक पर बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। अंत में यह शेयर बीएसई पर 8.9 फीसदी की बढ़त के साथ 900 रुपये पर बंद हुआ जबकि बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.2 फीसदी का इजाफा हुआ।
बैंक का शेयर 25 अक्टूबर, 2021 के पिछले उच्चस्तर 866.80 रुपये के पार निकल गया। अहम ब्रोकरेज फर्मों ने बैंक के शेयर की लक्षित कीमत में इजाफा किया है और उन्हें शेयर में 28 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, ऐक्सिस बैंक की दूसरी तिमाही (वित्त वर्ष 23) की आय बड़े मार्जिन के साथ अच्छी रही और शुद्ध लाभ 5,329.7 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 29 फीसदी ज्यादा और सालाना आधार पर 70 फीसदी ज्यादा है।
बैंक ने खास तौर से शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन के मामले में अनुमान को मात देते हुए उसमें तिमाही आधार पर 36 आधार अंकों की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 3.96 फीसदी पर पहुंचा दिया। इसके अतिरिक्त शुद्ध‍ ब्याज आय सालाना आधार पर 31 फीसदी व तिमाही आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,360 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
ब्रोकरेज ने कहा कि ऐक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही का प्रदर्शन बैलेंस शीट में मजबूती के चरण के बाद केंद्रित आय की डिलिवरी की झलक देता है। इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 23 व वित्त वर्ष 24 के लिए आय में क्रमश: 13 फीसदी व 8 फीसदी का अपग्रेड किया है।
मार्जिन में उम्मीद से बेहतर विस्तार, परिचालन खर्च की स्थिरता और क्रमिक आधार पर चालू व बचत खाते में बढ़ोतरी के कारण बैंक आय के मोर्चे पर अनुमान को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा।
नूवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, बैंक ने हर मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया है और परिसंपत्ति पर रिटर्न दूसरी तिमाही में सुधरकर 1.9 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में 1.4 फीसदी रहा था। बैंक में जोखिम प्रतिफल काफी अनुकूल है क्योंकि हालिया उम्दा प्रदर्शन के बावजूद शेयर वित्त वर्ष 24 के अनुमान के 1.7 गुना बुक वैल्यू पर कारोबार कर रहा है। हम इसकी और बेहतर रेटिंग की उम्मीद कर रहे हैं।
यह शेयर उनके पसंदीदा शेयरों में है क्योंकि उसका मानना है कि ऐक्सिस बैंक जैसा मजबूत जमा फ्रैंचाइजी ब्याज दरों में बढ़ोतरी वाले माहौल में ज्यादा मूल्यवान बन गया है।
बैंक की कुल जमाओं में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और तिमाही आधार पर उसमें 1 फीसदी का इजाफा हुआ। बैंक का कर्ज सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़ा।

First Published - October 21, 2022 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट