Bonus Share: कपड़ा, कागज और लकड़ी लुगदी बनाने वाली कंपनी धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स लिमिटेड (Dhanalaxmi Roto Spinners Ltd) अपने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि यदि आपके पास 1 शेयर है, तो आपको 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा
एक्सचेंज को दी जानकारी में धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स लिमिटेड (Dhanalaxmi Roto Spinners) ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 26 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी पहली बार एक्स-बोनस स्टॉक के रूप में ट्रेड करने जा रही है।
धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स ने 2022 में पहली बार निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया था। इसके बाद कंपनी ने 2023 में 1.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया था। वहीं, 2024 में धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स ने 1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
ALSO READ | Stock Market Today: लगातार सातवें दिन बढ़त पर खुल सकते हैं बाजार, ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत
शेयर बोनस के बाद कंपनी के शेयरों जोरदार हलचल देखने को मिली है। पिछले एक महोने में धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स के शेयर का भाव लगभग 50% चढ़ गया है। पिछले तीन महीने में शेयर 31.55% और छह महीने में 15.86% चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 57.25% और दो साल में 299.64% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 296.95 रुपये जबकि 52 वीक लो 147 रुपये है। कंपनी का टोटल मार्किट कैप 109.10 करोड़ रुपये है।
बोनस शेयर उन शेयरहोल्डर्स को जारी किये जाते है, जिनके पास पहले से ही उस कंपनी के शेयर्स होते हैं। बोनस यानी कि एक तरह का एक्स्ट्रा शेयर जिसे कंपनी जारी करती है और अपने शेयरहोल्डर्स को मुफ्त में देती है।
वहीं, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन तक कंपनी के रजिस्टर में आपका नाम शेयर होल्डर के रूप में दर्ज होना जरूरी है। मतलब, अगर आपने 25 मार्च से पहले कंपनी के शेयर खरीदे हैं और आपके डीमैट अकाउंट में वो शेयर हैं, तो आप डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।