facebookmetapixel
Silver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़

Closing Bell: छह दिनों की तेजी के बाद लगभग सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स इंट्रा-डे हाई से 700 अंक गिरा; निफ्टी 23,668 पर बंद

Stock Market Today: सुबह 7:10 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 61 अंक की बढ़त के साथ 23,761 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

Last Updated- March 25, 2025 | 3:55 PM IST
Market Cap
Representative image

Stock Market Update, March 25: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (25 मार्च) को लगभग सपाट बंद हुए। बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। मुनाफावसूली की वजह से बाजार में आज नरमी देखी गई। हालांकि, मार्केट लगातार 7वें ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज जोरदार तेजी के साथ 78,296.28 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह जोरदार तेजी के साथ 78,741.69 अंक पर चला गया था। अंत में सेंसेक्स 32.81 अंक या 0.04% की मामूली बढ़त लेकर 78,017.19 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज बढ़त लेकर 23,751.50 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 23,869.60 अंक के इंट्रा-डे हाई तक चला गया था। अंत में निफ्टी 10.30 अंक या 0.04% की मामूली वृद्धि के साथ 23,668.65 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्रा सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 3% से अधिक चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, ज़ोमैटो, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर 5.57% तक गिरकर बंद हुए।

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल?

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, छह दिनों की रिकवरी रैली के बाद ब्रोडर मार्केट में कुछ मुनाफावसूली देखी गई। यह खासकर छोटे और मीडियम कैप वाले उन शेयरों में, जहां प्रीमियम वैल्यूएशन अभी भी मौजूद है। दूसरी ओर, आईटी सेक्टर ने नरम टैरिफ की उम्मीदों और वैल्यूएशन में हाल ही में सुधार से उत्पन्न सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण लाभ दर्ज किया।

नायर ने कहा कि शॉर्ट टर्म में निवेशकों के सेंटीमेंट सतर्क रहने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड पॉलिसी पर स्पष्टता का इन्तजार कर रहे हैं। इसके अलावा निवेशकों का फोकस तिमाही नतीजों की ओर भी जा रहा है। वहीं, दर कटौती की उम्मीदें और रुपये की चाल जैसे अनुकूल संकेतक बाजार की धारणा को समर्थन देना जारी रखे हैं।

अन्य जानकारों का कहना है कि “अभी भी किसी को यह समझ नहीं आ रहा है कि अमेरिकी टैरिफ का क्या नतीजा होगा। टैरिफ अनिश्चितता कम होने तक बाजार अस्थिर रहेंगे।

ट्रंप के ताजा बयान के बाद बाजारों में थोड़ी राहत

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि 2 अप्रैल को उनके द्वारा लगाए गए सभी शुल्क नहीं लगाए जाएंगे और कुछ देशों को छूट मिल सकती है। ट्रंप और अमेरिकी ट्रेजरी सचिव की टैरिफ पर नवीनतम टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि शुल्क उम्मीद से कम होंगे।

FIIs ने पिछले 3 सेशन में $1.61 अरब के शेयर खरीदे

विदेशी निवेशकों, जिनकी लगातार बिकवाली भारतीय बाजारों में 1 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार थी। उन्होंने पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में 1.61 बिलियन डॉलर मूल्य के शेयर खरीदे।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,078.87 अंकों या 1.40% की उछाल के साथ 77,984.38 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 307.95 अंक या 1.32% की तेजी के साथ 23,658.35 के स्तर पर पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप (Smallcap) इंडेक्स में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.3% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1% चढ़ा था।

First Published - March 25, 2025 | 8:05 AM IST

संबंधित पोस्ट