facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bonus Share: बोनस शेयर का ऐलान करने के बाद कंपनी के शेयरों ने छुआ अपर सर्किट, हर एक शेयर पर एक शेयर मिलेगा फ्री

दमदार Q3 नतीजों और 1:1 बोनस शेयर के ऐलान से कंपनी के शेयरों ने छुआ ₹1,300 का रिकॉर्ड हाई

Last Updated- January 19, 2025 | 6:59 PM IST
Bonus Share

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों ने बुधवार को बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोपहर के वक्त शेयरों ने 5% का अपर सर्किट छूकर ₹1,300.45 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। इस शानदार तेजी की वजह थी कंपनी के दमदार Q3 नतीजे और बोनस शेयर देने की घोषणा।

कंपनी ने अपने शेयरधारकों को तोहफा देते हुए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने ₹750 करोड़ तक की रकम जुटाने के लिए QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) की भी मंजूरी दे दी है, जिसे अब शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार है।

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर

बीएसई पर शेयर ने ₹1,300.45 का रिकॉर्ड हाई छुआ, जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹18,831 करोड़ तक पहुंच गया। दिन भर के कारोबार में ₹13.71 करोड़ का लेनदेन हुआ। हालांकि, दिन के आखिर में शेयर थोड़ा गिरकर ₹1,254.75 पर बंद हुआ, फिर भी 1.31% की बढ़त बनाए रखी।

तगड़े नतीजे, शानदार मुनाफा

  • कंपनी ने दिसंबर 2024 तिमाही में ₹50.5 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹13.4 करोड़ से 276% ज्यादा है।
  • संचालन से हुई आय 49% बढ़कर ₹545.31 करोड़ हो गई, जो बीते साल ₹365.30 करोड़ थी।
  • EBITDA (कमाई से पहले का ऑपरेटिंग प्रॉफिट) ₹77.9 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल ₹34.3 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 14.29% हो गया, जो पहले सिर्फ 9.38% था।

निवेशकों के लिए बोनस और बड़े प्लान

कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने की योजना बनाई है, जिससे हर निवेशक को उसके एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके साथ ही, कंपनी ₹750 करोड़ की रकम जुटाने की तैयारी कर रही है, जिससे अपने विस्तार और विकास योजनाओं को गति दे सके।

तकनीकी मोर्चे पर मजबूत

शेयर का beta 0.9 है, जो बताता है कि यह ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला नहीं है। आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 69.7 है, यानी शेयर न तो ओवरबॉट ज़ोन में है और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन में। शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन और 100 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर है, जो इसे तकनीकी रूप से मजबूत स्थिति में दिखाता है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने अपने निवेशकों को बोनस का तोहफा और मजबूत मुनाफे से खुश कर दिया है।

RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए

रिलायंस (RIL) के Q3 नतीजों को लेकर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के एक्सपर्ट, पढ़ें

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

First Published - January 8, 2025 | 9:18 PM IST

संबंधित पोस्ट