ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों ने बुधवार को बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोपहर के वक्त शेयरों ने 5% का अपर सर्किट छूकर ₹1,300.45 के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। इस शानदार तेजी की वजह थी कंपनी के दमदार Q3 नतीजे और बोनस शेयर देने की घोषणा।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को तोहफा देते हुए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने ₹750 करोड़ तक की रकम जुटाने के लिए QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) की भी मंजूरी दे दी है, जिसे अब शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार है।
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर
बीएसई पर शेयर ने ₹1,300.45 का रिकॉर्ड हाई छुआ, जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹18,831 करोड़ तक पहुंच गया। दिन भर के कारोबार में ₹13.71 करोड़ का लेनदेन हुआ। हालांकि, दिन के आखिर में शेयर थोड़ा गिरकर ₹1,254.75 पर बंद हुआ, फिर भी 1.31% की बढ़त बनाए रखी।
तगड़े नतीजे, शानदार मुनाफा
निवेशकों के लिए बोनस और बड़े प्लान
कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने की योजना बनाई है, जिससे हर निवेशक को उसके एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके साथ ही, कंपनी ₹750 करोड़ की रकम जुटाने की तैयारी कर रही है, जिससे अपने विस्तार और विकास योजनाओं को गति दे सके।
तकनीकी मोर्चे पर मजबूत
शेयर का beta 0.9 है, जो बताता है कि यह ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला नहीं है। आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 69.7 है, यानी शेयर न तो ओवरबॉट ज़ोन में है और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन में। शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन और 100 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर है, जो इसे तकनीकी रूप से मजबूत स्थिति में दिखाता है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने अपने निवेशकों को बोनस का तोहफा और मजबूत मुनाफे से खुश कर दिया है।
RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए
रिलायंस (RIL) के Q3 नतीजों को लेकर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के एक्सपर्ट, पढ़ें
Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज