facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Patanjali Foods पर बड़ी खबर, GQG पार्टनर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर में उछाल

पतंजलि फूड्स के शेयरों में एक साल में 45% की बढ़ोतरी हुई है और इस साल की शुरुआत से 10.40% की गिरावट आई है।

Last Updated- April 17, 2024 | 10:24 AM IST
Patanjali Foods

पतंजलि फूड्स में दिग्गज निवेशक GQG पार्टनर्स ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। जानकारी के अनुसार, Patanjali Foods में राजीव जैन की GQG Partners ने हिस्सेदारी बढ़ा कर 11.38% कर ली है, जो कि पहले (दिसंबर तिमाही तक) 3.30 फीसदी थी।

बता दें, Patanjali Foods में GQG Partners के दो फंड्स की कुल हिस्सेदारी 11.48 फीसदी है, इन दो फंड्स में पहला फंड है GQG Partners Emerging Markets Equity Fund A series का, जो कि 9.31 हैं. जबकि दूसरा फंड है GQG Partners Emerging Markets Equity Fund का जिसके पास 2.17 फीसदी हिस्सा है।

कैसे रहे चौथी तिमाही के नतीजे
12 अप्रैल को जारी किए गए Patanjali Foods के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, तिमाही आधार पर कंपनी ने एडिबल ऑयल सेगमेंट और फूड और FMCG सेगमेंट में प्रदर्शन बेहतर किया है।
हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ और स्थिर EBITDA मार्जिन के साथ मार्च तिमाही में खाद्य और एफएमसीजी सेगमेंट का राजस्व मजबूत रहा।

ये भी पढ़ें- क्या Patanjali के रामदेव और बालकृष्ण को मिलेगी माफी? SC ने एक सप्ताह का समय दिया

एक साल में 45 फीसदी बढ़ा शेयर

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली एफएमसीजी फर्म के शेयर बीएसई पर 1335.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6.62% बढ़कर 1424.10 रुपये पर पहुंच गए। बाद में, बीएसई पर पतंजलि फूड्स के शेयर 5.41% बढ़कर 1407.70 रुपये पर बंद हुए।

ये भी पढे़ं- Patanjali misleading ad case: बाबा रामदेव को झटका, SC ने खारिज किया माफीनामा

पतंजलि फूड्स के शेयरों में एक साल में 45% की बढ़ोतरी हुई है और इस साल की शुरुआत से 10.40% की गिरावट आई है। छह महीने में स्टॉक 6.57% बढ़ गया है। बीएसई पर कुल 0.70 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 9.80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 50,856 करोड़ रुपये हो गया।

 

First Published - April 17, 2024 | 10:24 AM IST

संबंधित पोस्ट