BASF India Share: बीएएसएफ इंडिया के शेयर ने 4065 से 4850 रुपये के कंसोलिडेशन ज़ोन को क्लियर ब्रेकआउट के साथ ऊपर की ओर पार कर लिया है। एक्सिस सिक्योरिटीज़ की रिपोर्ट बताती है कि यह एक मजबूत तकनीकी ब्रेकआउट है, जो शेयर में मध्यम अवधि की तेजी की शुरुआत का संकेत देता है। इसे ‘ब्रेकअवे गैप’ कहते हैं, जो तब बनता है जब शेयर अचानक तेज़ी से ऊपर जाता है।
इस ब्रेकआउट के साथ-साथ शेयर में कारोबार की मात्रा भी काफी बढ़ी है। जब दाम बढ़ते हैं और उसी समय ज़्यादा लोग शेयर खरीदते हैं, तो यह तेजी और भी भरोसेमंद मानी जाती है। इसका मतलब है कि बाजार में इस शेयर को लेकर विश्वास मजबूत हो रहा है।
Stock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से मजबूत; क्या आज चढ़ेगा शेयर बाजार?
शेयर ने अपने चार्ट पर ऊपरी बोलिंजर बैंड को पार कर लिया है। यह तकनीकी संकेत है कि अब इसमें और तेजी आ सकती है। साथ ही आरएसआई भी 50 के ऊपर बना हुआ है, जो बताता है कि खरीद की ताकत मजबूत हो रही है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि निवेशक इस शेयर को 5150 से 5048 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आने वाले 3 से 4 हफ्तों में इसके दो टारगेट हैं — पहला 5730 रुपये और दूसरा 5885 रुपये। लेकिन अगर यह शेयर 4785 रुपये से नीचे चला जाता है, तो निवेश से बाहर निकल जाना चाहिए।
40% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है ये Defence Stock, रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लें
जब कोई शेयर लंबे समय तक एक दायरे (रेंज) में चलता है और फिर उस दायरे को तोड़कर ऊपर निकलता है, तो इसे ‘कंसोलिडेशन ब्रेकआउट’ कहा जाता है। यह तेज़ी का संकेत होता है और इससे शेयर में नई दिशा में मज़बूत चाल शुरू होती है।
कुल मिलाकर, बीएएसएफ इंडिया का शेयर इस समय तकनीकी रूप से मजबूत दिख रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज़ का मानना है कि अगर इसे तय दायरे में खरीदा जाए और ट्रेंड टूटने से पहले बेचा जाए, तो आने वाले कुछ हफ्तों में 12% से 15% तक का फायदा मिल सकता है।