facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

3-4 हफ्तों में ₹5,885 तक पहुंच सकता है यह Chemical stock, ब्रोकरेज ने बताई BUY रेंज

BASF इंडिया में तेज़ी का मौका, एक्सिस सिक्योरिटीज़ की रिपोर्ट में खरीद की सलाह

Last Updated- May 21, 2025 | 9:09 AM IST
BASF India Stock

BASF India Share: बीएएसएफ इंडिया के शेयर ने 4065 से 4850 रुपये के कंसोलिडेशन ज़ोन को क्लियर ब्रेकआउट के साथ ऊपर की ओर पार कर लिया है। एक्सिस सिक्योरिटीज़ की रिपोर्ट बताती है कि यह एक मजबूत तकनीकी ब्रेकआउट है, जो शेयर में मध्यम अवधि की तेजी की शुरुआत का संकेत देता है। इसे ‘ब्रेकअवे गैप’ कहते हैं, जो तब बनता है जब शेयर अचानक तेज़ी से ऊपर जाता है।

इस ब्रेकआउट के साथ-साथ शेयर में कारोबार की मात्रा भी काफी बढ़ी है। जब दाम बढ़ते हैं और उसी समय ज़्यादा लोग शेयर खरीदते हैं, तो यह तेजी और भी भरोसेमंद मानी जाती है। इसका मतलब है कि बाजार में इस शेयर को लेकर विश्वास मजबूत हो रहा है।

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से मजबूत; क्या आज चढ़ेगा शेयर बाजार?

BASF India Share: तकनीकी संकेत भी कर रहे हैं तेजी की पुष्टि

शेयर ने अपने चार्ट पर ऊपरी बोलिंजर बैंड को पार कर लिया है। यह तकनीकी संकेत है कि अब इसमें और तेजी आ सकती है। साथ ही आरएसआई भी 50 के ऊपर बना हुआ है, जो बताता है कि खरीद की ताकत मजबूत हो रही है।

BASF India Share: निवेश का सही लेवल और टारगेट क्या है?

रिपोर्ट में बताया गया है कि निवेशक इस शेयर को 5150 से 5048 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आने वाले 3 से 4 हफ्तों में इसके दो टारगेट हैं — पहला 5730 रुपये और दूसरा 5885 रुपये। लेकिन अगर यह शेयर 4785 रुपये से नीचे चला जाता है, तो निवेश से बाहर निकल जाना चाहिए।

40% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है ये Defence Stock, रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लें

क्या होता है ‘कंसोलिडेशन ब्रेकआउट’?

जब कोई शेयर लंबे समय तक एक दायरे (रेंज) में चलता है और फिर उस दायरे को तोड़कर ऊपर निकलता है, तो इसे ‘कंसोलिडेशन ब्रेकआउट’ कहा जाता है। यह तेज़ी का संकेत होता है और इससे शेयर में नई दिशा में मज़बूत चाल शुरू होती है।

कुल मिलाकर, बीएएसएफ इंडिया का शेयर इस समय तकनीकी रूप से मजबूत दिख रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज़ का मानना है कि अगर इसे तय दायरे में खरीदा जाए और ट्रेंड टूटने से पहले बेचा जाए, तो आने वाले कुछ हफ्तों में 12% से 15% तक का फायदा मिल सकता है।

First Published - May 21, 2025 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट