facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

40% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है ये Defence Stock, रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लें

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डेटा पैटर्न्स (इंडिया) पर अपनी 'BUY' रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹2,300 से बढ़ाकर ₹3,700 कर दिया है।

Last Updated- May 20, 2025 | 5:09 PM IST
Defence PSU Stocks
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी एक बड़े मार्केट का लाभ उठाने की स्थिति में है।

Data Patterns Target Price: डिफेन्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 5.99 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। कई दिनों से जारी तेजी के बाद स्टॉक में मुनाफा वसूली की वजह से गिरावट आई। सोमवार को यह शेयर आठ महीने के हाई पर पहुंच गया था। शेयर में जारी मूवमेंट के बीच मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद यह डिफेंस स्टॉक ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) की रडार पर आया है।  ब्रोकरेज का कहना हैकि अगले एक साल में यह शेयर करीब 40 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

Data Patterns (India): टारगेट प्राइस ₹3,700| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डेटा पैटर्न्स (इंडिया) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹2,300 से बढ़ाकर ₹3,700 कर दिया है। यह मंगलवार के बंद भाव से 40 फीसदी की संभावित तेजी दर्शाता है।

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही में जबरदस्त निष्पादन के साथ आय में वृद्धि दर्ज की है। इससे रेवेन्यू और प्रॉफिट बाजार के अनुमानों से क्रमशः 18% और 12% ज्यादा रहे। हालांकि, तिमाही के दौरान ऑर्डर इनफ्लो 31.2 करोड़ रुपये पर सीमित रहा। इससे कुल ऑर्डर बैकलॉग ₹730 करोड़ पर पहुंच गया, जो लगभग FY25 की बिक्री के बराबर है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास अगले 18-24 महीनों में 2,000-3,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर पाइपलाइन है। FY26 के लिए कंपनी ₹1,000 करोड़ से अधिक ऑर्डर इनफ्लो, 20-25% रेवेन्यू ग्रोथ और 35-40% ऑपरेटिंग मार्जिन का मार्गदर्शन दे रही है। अगले दो-तीन वर्षों में ₹150 करोड़ का ऑर्गेनिक कैपेक्स भी प्लान किया गया है। साथ ही, कंपनी अब प्रोडक्शन सेल्स पर अधिक फोकस कर रही है। इससे नकदी प्रवाह की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने कहा कि डाटा पैटर्न्स (इंडिया) ने मजबूत एग्जीक्यूशन की क्षमताएं दिखाई हैं और एक बड़े बाजार अवसर का लाभ उठाने की स्थिति में है।

ये भी पढ़ें… ₹225 से ₹300 तक जाएगा ये Bank Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दमदार Q4 रिजल्ट के बाद भरेगा उड़ान

Data Patterns Q4 Results: Q4 में ₹114.08 करोड़ का मुनाफा

चेन्नई स्थित डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाने वाली कंपनी डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड (Data Patterns) ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹114.08 करोड़ का शुद्ध लाभ (Profit After Tax) दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹71.10 करोड़ था।

वित्त वर्ष 2024-25 (जो 31 मार्च 2025 को समाप्त हुआ) में कंपनी का कुल मुनाफा ₹221.81 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के ₹181.69 करोड़ से अधिक है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय ₹406.83 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹194.57 करोड़ थी। वहीं पूरे साल की कुल आय बढ़कर ₹754.69 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹565.83 करोड़ थी।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 20, 2025 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट