facebookmetapixel
Stock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश 

Closing Bell: बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 410 अंक चढ़ा; Nifty 24,813 पर बंद; Pharma Stocks में तेजी

ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.78% और 0.38% की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टरोल मोर्चे पर सभी 13 प्रमुख सेक्टर्स में वृद्धि हुई।

Last Updated- May 21, 2025 | 4:05 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, May 21, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारयीय शेयर बाजार लगातार तीन दिन से जारी गिरावट के बाद बुधवार (21 मई) को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में तेजी ने बाजार को ऊपर खींचा। हालांकि, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली ने बाजार में तेजी को कम कर दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 140 अंक की बढ़त लेकर 81,327.61 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,021.64 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 410.19 अंक या 0.51% की बढ़त लेकर 81,596.63 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 24,744.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,946.20 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 129.55 अंक या 0.52% की मजबूती के साथ 24,813.45 पर क्लोज हुआ।

Nifty Realty Index 1.72% चढ़ा

ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.78 प्रतिशत और 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टरोल मोर्चे पर सभी 13 प्रमुख सेक्टर्स में वृद्धि हुई। निफ़्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 1.72% चढ़ा। इसके अलावा निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.25% चढ़कर बंद हुआ।

इससे पहले मंगलवार को बाजार बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06% की गिरावट लेकर 81,186.44 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 261.55 अंक या 1.05% गिरकर 24,683.90 पर क्लोज हुआ।

Top Gainers And Losers 

सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा (Sun Pharma), नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। इनमें 0.5 फीसदी से 1.5 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। गिरावट की बात करें तो इटरनल, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

FIIs ने 10,016 करोड़ के शेयर बेचें

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को जमकर बिकवाली की। उन्होंने 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 21 मई को 6,738.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में तेजी

एशियाई बाजारों में बुधवार को तेजी रही। जबकि वॉल स्ट्रीट पर छह दिन से चल रहा बढ़त का सिलसिला खत्म हो गया। खबर लिखने के समय जापान का निक्केई इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा था। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स 0.27 प्रतिशत बढ़ा। कोस्पी में 1.14 प्रतिशत की तेजी आई और एएसएक्स 200 में 0.6 प्रतिशत की तेजी आई।

वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 में 0.39 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डैक कंपोजिट में 0.38 प्रतिशत की गिरावट आई और डॉव में 0.27 प्रतिशत की गिरावट आई। यह गिरावट टेक स्टॉक्स शेयरों में गिरावट के कारण हुई, जो हाल की तेजी में सबसे आगे रहे थे। टेक सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आ। एनवीडिया में 0.9 प्रतिशत की गिरावट आई और एएमडी, मेटा, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट में भी गिरावट देखी गई।

First Published - May 21, 2025 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट