बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनैंस के शेयर सोमवार को मॉर्गेज उधारी इकाई बजाज हाउसिंग फाइनैंस के 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की घोषणा से पहले चढ़ गए। यह आईपीओ सितंबर के पहले पखवाड़े में आ सकता है। आईपीओ में बजाज फिनसर्व व बजाज फाइनैंस के शेयरधारकों के लिए विशेष कोटा होगा। इन दोनों कंपनियों को प्रवर्तकों के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।
बजाज फिनसर्व का शेयर 2.84 फीसदी चढ़ा जबकि बजाज फाइनैंस में 0.6 फीसदी का इजाफा हुआ। बजाज फाइनैंस के पास बजाज हाउसिंग की 100 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि बजाज फिनसर्व के पास बजाज फाइनैंस की 51.34 फीसदी हिस्सा है। बजाज हाउसिंग के आईपीओ में बजाज फाइनैंस 3,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी जबकि 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। विशेष कोटे के तहत आवेदन के लिए शेयरधारक रिकॉर्ड तारीख जल्द आ सकती है।
सेबी ने पटेल रिटेल और गरुड़ कंस्ट्रक्शन ऐंड इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों के लिए बाजार नियामक ने अपना ऑब्जर्वेशन पिछले हफ्ते दिया था। महाराष्ट्र की सुपरमार्केट शृंखला पटेल रिटेल ने अप्रैल में आईपीओ के लिए आवेदन किया था और उसकी योजना 10 रुपये वाले 90 लाख नए शेयर जारी करने की है। साथ ही 10 लाख शेयरों का ओएफएस भी होगा।
प्रवर्तक धनजी पटेल और बेचर पटेल अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे। गरुड़ कंस्टक्र्शन ने जून में अपना आईपीओ दस्तावेज दोबारा जमा कराया था। फर्म के आईपीओ में 5 रुपये वाले 1.83 करोड़ नए शेयर जारी होंगे जबकि प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स का 95 लाख शेयरों का ओएफएस भी होगा।