Baazar Style Retail IPO: कोलकाता की वैल्यू फैशन रिटेलर कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ ने 30 अगस्त 2024 को दलाल स्ट्रीट पर दस्तक दी। रेखा झुनझुनवाला समर्थित यह आईपीओ 3 सितंबर 2024, यानी अगले सप्ताह मंगलवार तक बोलीदाताओं के लिए खुला रहेगा। क्वालिटी और किफायती कपड़े बनाने वाली कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 370 से 389 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, और इसका लक्ष्य अपने शुरुआती ऑफर से 834.68 करोड़ जुटाने का है।
भारत का वारेन बफेट और बिग बुल के रूप में पहचान बनाने वाले शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का पैसा भी इस कंपनी में लगा है। बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ को शुक्रवार को बिडिंग के पहले दिन 72 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।
NSE के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 1,50,30,116 शेयरों के मुकाबले 1,08,18,182 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) के लिए कोटा 82 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) श्रेणी को 70 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आवंटित हिस्से को 47 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।
इससे पहले बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बाजार स्टाइल के आईपीओ को ग्रे मार्केट से लगातार पॉजिटिव संकेत मिल रहा है। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 127 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसलिए, बोली लगाने के पहले दिन के बाद, ग्रे मार्केट संभावित आवंटियों के लिए लगभग 33 प्रतिशत लिस्टिंग लाभ का संकेत दे रहा है, जबकि बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ की सदस्यता के लिए अभी दो दिन बाकी हैं।
Also read: SEBI की इन्फॉर्मल गाइडेंस फ्रेमवर्क में सुधार की योजना, आवेदन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव
जियोजित के विश्लेषक बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ के पब्लिक इश्यू को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने इस आईपीओ को अप्लाई करने की सलाह दी है।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ को न्यूट्रल रेटिंग दी है। न्याती ने बताया कि कंपनी 2017 से 2024 के बीच सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली वैल्यू रिटेलर थी, जिसमें मार्जिन में सुधार और टॉप और बॉटम लाइनों दोनों में वृद्धि देखी गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि आईपीओ का P/E मूल्यांकन ऊंचे स्तर पर है।
न्याति का मानना है कि कंपनी की हाई वैल्यूएशन खटकने वाली बात हो सकती है लेकिन बाजार की मजबूत मांग से इस आईपीओ की पॉजिटिव लिस्टिंग को समर्थन मिलने की उम्मीद है। निवेशक लिस्टिंग गेन को प्राथमिकता देना चुन सकते हैं, लेकिन वैल्यूएशन के कारण सतर्क रुख अपनाना चाहिए।
देवन चोकसी रिसर्च के विश्लेषकों ने बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ पर बुलिश रुख अपनाया है और निवेशकों को इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि मूल्य-आधारित रिटेल सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित रखते हुए और अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का विस्तार करते हुए बाजार स्टाइल रिटेल तेजी से बढ़ते भारतीय रिटेल बाजार में एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है।