देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel इस बार अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) की तिमाही में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। कंपनी के नतीजे मंगलवार, 5 अगस्त को घोषित होंगे। विश्लेषकों का मानना है कि इस तिमाही में कंपनी की आमदनी और मुनाफा, दोनों में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में तेज इजाफा और औसत प्रति यूजर आय (ARPU) में सुधार माना जा रहा है।
भारती एयरटेल ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 5 अगस्त 2025 को होगी। इसी मीटिंग में कंपनी अप्रैल-जून तिमाही के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड (कुल) वित्तीय नतीजों पर मुहर लगाएगी। ये तिमाही 30 जून 2025 को खत्म हुई है।
यह भी पढ़ें: Stocks to buy: ₹2540 से लेकर ₹4700 तक के टारगेट, ब्रोकरेज ने इन 2 तगड़े स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह
बाजार के चार प्रमुख ब्रोकरेज संस्थानों नुवामा, कोटक, प्रभुदास लीलाधर और जेएम फाइनेंशियल ने अपने अनुमान जारी किए हैं। सभी को भरोसा है कि एयरटेल का प्रदर्शन मजबूत रहेगा।
नुवामा का मानना है कि एयरटेल की कुल आमदनी ₹49,615 करोड़ तक पहुंच सकती है, जो पिछली तिमाही ₹48,362 करोड़ थी। यानी करीब 2.6% की ग्रोथ। साल दर साल तुलना करें तो यह बढ़त 27.6% मानी जा रही है। भारत के मोबाइल सर्विस बिजनेस में ग्राहकों की संख्या बढ़ने से करीब 3.4% ग्रोथ आ सकती है, हालांकि ARPU में केवल मामूली बढ़त का अनुमान है। कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा यानी EBITDA ₹28,236 करोड़ तक जा सकता है, जो कि साल भर पहले इसी तिमाही में ₹20,071 करोड़ था।
वहीं, कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि एयरटेल की आमदनी ₹48,225 करोड़ रह सकती है, जो साल दर साल 25.2% की बढ़त होगी। EBITDA में 39% की बढ़त और ऑपरेटिंग लाभ (EBIT) में 64% की छलांग देखने को मिल सकती है। कोटक ने इस तिमाही में 3.5 मिलियन (35 लाख) नए वायरलेस ग्राहक जोड़ने का अनुमान जताया है। ARPU के ₹245 से बढ़कर ₹250 तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले घटकर ₹11,021 करोड़ से ₹6,461 करोड़ हो सकता है।
प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि इस तिमाही में एयरटेल करीब 30 लाख नए ग्राहक जोड़ सकती है और उसका ARPU ₹248 रह सकता है। कंपनी का कुल राजस्व ₹48,749 करोड़ और EBITDA ₹26,812 करोड़ तक जा सकता है। उनका मानना है कि DTH बिजनेस में सुस्ती रह सकती है, जबकि अफ्रीका, होम सर्विस और एंटरप्राइज सेगमेंट स्थिर रहेंगे।
JM फाइनेंशियल ने मोबाइल ब्रॉडबैंड ग्राहकों में 5.5 मिलियन की बढ़त का अनुमान जताया है। हालांकि कुल ग्राहक बढ़ोतरी 2.3 मिलियन तक सीमित रह सकती है। उनके अनुसार ARPU ₹249 तक पहुंच सकता है। भारत के वायरलेस बिजनेस से रेवेन्यू ₹27,305 करोड़ और EBITDA ₹16,239 करोड़ तक जा सकता है। FTTH यानी ब्रॉडबैंड के तहत 7.5 लाख नए घरों को जोड़े जाने का भी अनुमान है। कुल मिलाकर कंपनी की रेवेन्यू ₹49,584 करोड़, EBITDA ₹28,410 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹11,904 करोड़ रहने की संभावना है।
विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की 5G सेवाओं का विस्तार, भविष्य की टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की रणनीति और पूंजी निवेश (Capex) की दिशा इस तिमाही के प्रमुख बिंदु होंगे। इसके अलावा भारत और अफ्रीका के बाजारों में ग्राहक वृद्धि और ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार भी निवेशकों के लिए खास दिलचस्पी के विषय होंगे।