facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

आयात कर चोरी के मामले में अदाणी डिफेंस के खिलाफ जांच

राजस्व खुफिया निदेशालय ने मार्च में अदाणी डिफेंस के खिलाफ जांच शुरू की थी क्योंकि कंपनी ने कुछ मिसाइल कलपुर्जों के आयात में 77 करोड़ रुपये (90 लाख डॉलर) की टैरिफ चोरी की थी

Last Updated- October 07, 2025 | 10:31 PM IST
tax disputes

भारतीय अधिकारी मिसाइल बनाने में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों पर आयात कर की चोरी के मामले में अदाणी एंटरप्राइजेज की रक्षा इकाई की जांच कर रहे हैं। दो सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह समूह की नवीनतम नियामक जांच है।

अदाणी डिफेंस सिस्टम्स ऐंड टेक्नॉलजीज अरबपति गौतम अदाणी के कोयले से हवाईअड्डों तक के कारोबार से जुड़े समूह के छोटे कारोबारों में से एक है। वह मुख्यतः भारतीय सुरक्षा बलों के लिए मिसाइल, ड्रोन और छोटे हथियार जैसे रक्षा सामान बनाती है।

भारत के राजस्व खुफिया निदेशालय ने मार्च में अदाणी डिफेंस के खिलाफ जांच शुरू की थी क्योंकि कंपनी ने कुछ मिसाइल कलपुर्जों के आयात में 77 करोड़ रुपये (90 लाख डॉलर) की टैरिफ चोरी की थी। कंपनी ने गलत दावा किया था कि वह सीमा शुल्क और कर से मुक्त है। यह जानकारी दो सरकारी सूत्रों और मामले का विवरण देने वाले एक दस्तावेज से मिली, जिसे रॉयटर्स ने देखा है।

एक बयान में अदाणी समूह ने कहा कि निदेशालय ने सीमा शुल्क नियमों की उनकी व्याख्या के आधार पर उसके आयात पर स्पष्टीकरण मांगा था और स्पष्टीकरण सहायक दस्तावेजों के साथ प्रदान किए गए हैं।

अदाणी के प्रवक्ता ने कहा, यह मामला हमारी ओर से बंद कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि कंपनी ने मामले को निपटाने के लिए कोई भुगतान किया है या नहीं।

कर चोरी की कथित राशि 90 लाख डॉलर महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह अदाणी डिफेंस के 2024-25 के 7.6 करोड़ डॉलर के राजस्व की 10 फीसदी से अधिक है और उसके लाभ के आधे से अधिक है।

एक सरकारी सूत्र ने बताया कि जांच के दौरान अदाणी के अधिकारियों ने आयातित पुर्जों के गलत वर्गीकरण की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। सूत्र के दावे के बारे में रॉयटर्स के सवालों पर अदाणी ने कोई टिप्पणी नहीं की।

आमतौर पर ऐसे मामलों में कंपनियों को कथित कर चोरी की राशि का 100 फीसदी जुर्माना देना पड़ता है, जो इस मामले में कुल 1.8 करोड़ डॉलर होगा। इस जांच की पहले कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

First Published - October 7, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट