facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Stocks to buy: ₹2540 से लेकर ₹4700 तक के टारगेट, ब्रोकरेज ने इन 2 तगड़े स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह

Stocks to buy: Angel One के एक्सपर्ट ने Asian Paints और Schaeffler में दिखाया भरोसा, टेक्निकल चार्ट्स पर दिख रहे मजबूत संकेत, शॉर्ट से मिड टर्म में मिल सकता है बढ़िया रिटर्न

Last Updated- August 04, 2025 | 8:44 AM IST
stocks to buy

शेयर बाजार में दो दिग्गज कंपनियों एशियन पेंट्स (Asian Paints) और शेफलर (Schaeffler) को लेकर तेजी के संकेत मिल रहे हैं। Angel One के टेक्निकल एक्सपर्ट ओशो कृष्ण के मुताबिक, दोनों स्टॉक्स में मजबूत तकनीकी संकेत दिख रहे हैं, जो आने वाले दिनों में अच्छी तेजी का इशारा कर रहे हैं।

Asian Paints: खरीदारी का मौका

पिछला भाव: ₹2431

खरीदने की सलाह: ₹2400 के आसपास

स्टॉपलॉस (SL): ₹2300

टारगेट (Target): ₹2540 से ₹2570

एशियन पेंट्स के शेयरों में पिछले हफ्ते शानदार रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी ने अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज को पार कर लिया है और तिमाही नतीजों के बाद इसमें फिर से तेजी आई है। ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

Schaeffler: मजबूत तकनीकी संकेत

पिछला भाव: ₹4110

खरीदारी की सलाह: ₹4100-4050 के बीच

स्टॉपलॉस (SL): ₹3800

टारगेट (Target): ₹4450 से ₹4700

शेफलर के शेयरों में हाल ही में तेजी देखने को मिली, जिसके बाद यह कुछ दिनों से एक जगह टिके हुए हैं। यह स्थिति चार्ट पर ‘फ्लैग पैटर्न’ जैसी बन रही है, जो आमतौर पर फिर से तेजी आने का संकेत देती है। इसके अलावा, शेयर में हायर लो फॉर्मेशन और पॉजिटिव टेक्निकल क्रॉसओवर भी नजर आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शॉर्ट से मिड टर्म के लिए यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

(डिस्क्लेमर: यह राय Angel One के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एक्सपर्ट ओशो कृष्ण की है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

First Published - August 4, 2025 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट