प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 8 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और देश के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप मुंबई वन का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री राज्य के 419 आईटीआई और 141 तकनीकी संस्थानों में 2,506 बैचों के माध्यम से नए अल्पकालिक रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की पहल का भी शुभारंभ करेंगे ।
नवी मुंबई हवाई अड्डे के निकट परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत , मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू , केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल , विधान सभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर , कौशल , रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा , लोक सभा सदस्य श्रीरंग बारणे, जनप्रतिनिधि और विभिन्न गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
भारत के विमानन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करने वाला नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, देश की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना होगी। इस हवाई अड्डे का निर्माण सिडको प्राधिकरण और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड द्वारा सार्वजनिक -निजी भागीदारी ( पीपीपी) के तहत किया गया है ।
नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण पर 19,647 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और यह 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यह हवाई अड्डा सालाना 2 करोड़ यात्रियों और 5 लाख टन कार्गो को संभालने में सक्षम होगा। अंतिम चरण में, यह हवाई अड्डा 9 करोड़ यात्रियों और 32.5 लाख टन कार्गो की क्षमता वाला एक विश्व स्तरीय केंद्र बन जाएगा।
इस हवाई अड्डे में दो समानांतर कोड-एफ रनवे , तेज निकास टैक्सी वे , एक अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल , 47 मेगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन और इलेक्ट्रिक बस सेवा शामिल है। यह देश का पहला हवाई अड्डा भी होगा जो वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा। दिसंबर 2025 में इस हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत के आधुनिक, हरित और विश्व स्तरीय विमानन बुनियादी ढांचे का प्रतीक होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 33.5 किलोमीटर लंबी पूर्णतः भूमिगत मेट्रो लाइन-3, आचार्य अत्रे चौक-कफ परेड मार्ग के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे । जो मुंबई महानगर क्षेत्र में परिवहन में क्रांति लाएगा। कुल 27 स्टेशनों वाली यह लाइन प्रतिदिन 13 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी। हर पांच मिनट में चलने वाली आठ डिब्बों वाली ये ट्रेनें प्रति घंटे 72,000 यात्रियों को ले जाएंगी। साइंस सेंटर से कफ परेड तक 10.99 किलोमीटर लंबे इस खंड का निर्माण 12,195 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है । यह मंत्रालय , उच्च न्यायालय , आरबीआई , शेयर बाजार और मरीन ड्राइव जैसे वित्तीय और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगा।
मुंबई मेट्रो लाइन 3 कुल 37,276 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना है, जिसका क्रियान्वयन केंद्र सरकार , महाराष्ट्र सरकार , जेआईसीए और एमएमआरसीएल की संयुक्त साझेदारी में किया जा रहा है । यह मुंबई वासियों को एक विश्व स्तरीय, हरित और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
मुंबई महानगर में यात्रियों को निर्बाध और सुचारु यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप, मुंबई वन का अनावरण करेंगे। यह ऐप उपनगरीय रेलवे, मेट्रो लाइन , मोनोरेल , बेस्ट, टीएमटी , एनएमएमटी , केडीएमटी , एमबीएमटी , नवी मुंबई मेट्रो आदि सहित 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों से जुड़ा होगा।
एक ही क्यूआर कोड से आप मेट्रो, बस , ट्रेन और मोनोरेल यात्रा के लिए टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इसमें त्रिभाषी इंटरफेस (मराठी , हिंदी , अंग्रेजी) होगा। वास्तविक समय पर ट्रेन, बस की जानकारी और यात्रा योजना बनाई जा सकती है। यात्री के स्थान को साझा करने की सुविधा के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति में संचार प्रणाली भी उपलब्ध है।