facebookmetapixel
Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधियाकमाई कभी ज्यादा-कभी कम है? नोट कर लें ये आसान टिप्स, खर्च भी संभलेंगे और बचत भी बढ़ेगीIPO Listing: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स और एडवांस एग्रोलाइफ की बाजार में एंट्री, एक में 40% की गिरावट; दूसरा 14% प्रीमियम पर लिस्टहैवीवेट Tata stock में रेखा झुनझुनवाला ने एक घंटे में कमा लिये ₹700 करोड़; क्या अब भी है मौका?सूरत की एक ‘कामवाली’ ने खरीदा 60 लाख का फ्लैट, सिर्फ 10 लाख का लिया लोन! सोशल मीडिया पर हो रही चर्चारियल्टी का नया ठिकाना: टावर्स, टनल और ट्रांजिट दे रहे हैं मुंबई के फ्यूचर को आकारDiwali 2025 Picks: दिवाली 2025 पर खरीद लें ये 15 शेयर, मिल सकता है 25% तक का रिटर्नBihar Elections 2025: नीतीश, तेजस्वी और भाजपा की जंग तय करेगी सत्ता का रंग

बॉन्ड बाजार में खुदरा निवेशक कम, सरकार की योजना कर मुक्त बॉन्ड पर जोर

भारत में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कर मुक्त बॉन्ड एक आकर्षक विकल्प बन सकते हैं, खासकर युवा वर्ग के लिए

Last Updated- October 08, 2025 | 7:51 AM IST
NSDL COO Prashant Vagal for tax-free bonds to boost retail participation
Representative Image

एनएसडीएल के प्रमुख संचालन अधिकारी प्रशांत वागल ने कहा कि कर मुक्त बॉन्ड जारी करने से बॉन्ड बाजार में खुदरा भागीदारी को बढ़ावा मिल सकता है। भारत सरकार ने 2016 के बाद कोई नया कर मुक्त बॉन्ड जारी नहीं किया है।

वागल ने 25वें ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में मंगलवार को कहा, ‘भारत में राष्ट्रीय बचत योजनाएं, लघु बचत योजनाएं, म्युचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड बचत योजनाएं (ईएलएसएस), पेंशन योजनाएं हैं। अभी इक्विटी मार्केट में राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना है। कई साल पहले कर बचत बॉन्ड्स इस्तेमाल किए जाते थे, यह जब जारी होते थे तो लोग उन्हें धड़ल्ले से खरीदते थे। लिहाजा हम क्यों नहीं कर बचत योजना जैसा कुछ बनाएं। इसमें जहां कर बचत बॉन्ड पर ब्याज तो कर मुक्त हो, लेकिन निवेश पर नहीं… हम शुरुआत से ही लोगों के इसे हाथों हाथ स्वीकारता देख सकते हैं क्योंकि हम खुदरा निवेशकों की भागीदारी चाहते हैं।’

उन्होंने बताया कि बॉन्ड बाजार में खुदरा निवेश खास आयु वर्ग में सीमित हो गया है। इसमें 41 वर्ष से अधिक आयु के लोग अधिक हैं और युवा आयु वर्ग का कम निवेश कर रहा है। उन्होंने बताया, ‘डीमैट के 15 लाख से 16 लाख खाते हैं और इसमें 41 साल से अधिक लोगों के 10 लाख से अधिक खाते हैं। लिहाजा बॉन्ड में निवेश करने वाली दो तिहाई आबादी वह है जो रिटायरमेंट की उम्र की तरफ बढ़ रहे हैं। इसीलिए बॉन्ड को पूंजी की सुरक्षा करने वाले रूप में माना जाता है और यह स्थिर आमदनी देता है।

इसमें 41 से 60 वर्ष की आयु के लोगों की संख्या 5 लाख है और इससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या भी 5 लाख है। लिहाजा यह अनुपात है। हम ऐसे लोग चाहते हैं जो भारत की युवा आबादी हो, 30 वर्ष से कम हो लेकिन यह मुश्किल से 2 लाख से 3 लाख है।’

First Published - October 8, 2025 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट