facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

पैसिव की तुलना में ऐक्टिव डेट फंडों को फायदा

अगर मॉनसून ने निराश किया, तो यह और भी ज्यादा बढ़ सकती है। दर कटौती का चक्र वैश्विक मौद्रिक नीतियों, खास तौर पर अमेरिका की मौद्रिक नीतियों पर भी निर्भर करेगा।

Last Updated- June 25, 2023 | 10:33 PM IST
Advantages of active debt funds over passive

इनवेस्को म्युचुअल फंड में प्रमुख (निश्चित आय) विकास गर्ग का कहना है कि दीर्घावधि में रीपो दर अधिक रहने की उम्मीद है क्योंकि घरेलू विकास मुद्रास्फीति के असर से वर्ष 2023 में शायद दर कटौती के लिए कोई गुंजाइश न रहे। अभिषेक कुमार के साथ ई-मेल पर हुई बातचीत में गर्ग ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में 3 से 7 साल के प्रतिफल के झुकाव का दायरा जोखिम-प्रतिफल के नजरिये से अधिक आकर्षक है। संपादित अंश:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नवीनतम नीति घोषणा ने प्रतिफल को किस तरह प्रभावित किया है?

RBI ने पिछले कुछ महीने के दौरान बाह्य लचीलेपन में सुधार और वैश्विक मौद्रिक नीति का परिदृश्य बिगड़ने के बावजूद घरेलू मुद्रास्फीति को नियंत्रित करते हुए अपेक्षा के अनुरूप नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखी।

हालांकि बाजार को थोड़ी निराशा हुई क्योंकि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने वैश्विक मौद्रिक नीति के मोर्चे के साथ-साथ मॉनसून के संबंध में अनिश्चितताओं के मद्देनजर नीतिगत रुख को ‘समायोजन की वापसी’ के रूप में कायम रखा है। यह चार प्रतिशत मुद्रास्फीति स्तर का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ज्यादा सुदृढ़ लगा।

निवेशकों को अभी क्या चुनना चाहिए – ऐक्टिव या पैसिव डेट फंड?

पैसिव डेट फंडों ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान बढ़ती ब्याज दरों की पृष्ठभूमि में भी स्थिर प्रतिफल प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब जबकि दरें शीर्ष स्तर पर हैं और दर में कटौती का चक्र कभी किसी वक्त शुरू हो जाएगा, ऐसे में हमारा मानना है कि ऐक्टिव प्रबंधन पैसिव की तुलना में फायदे की स्थिति में है। ऐक्टिव फंड दरों में कटौती से होने वाला पूंजीगत लाभ बेहतर ढंग से हासिल कर सकते हैं।

आपका क्या अनुमान है, दरों में कटौती कब शुरू होगी?

हम उम्मीद करते हैं कि नीतिगत दरें लंबी अवधि तक अधिक बनी रहेंगी क्योंकि घरेलू विकास-मुद्रास्फीति के प्रभाव से वर्ष 2023 के दौरान शायद दर कटौती के लिए कोई जगह उपलब्ध न हो। हालांकि मुद्रास्फीति कम हो गई है, लेकिन फिर भी इस बात की संभावना है कि यह चार प्रतिशत के लक्ष्य की तुलना में पांच प्रतिशत से अधिक स्तर पर बनी रहेगी।

अगर मॉनसून ने निराश किया, तो यह और भी ज्यादा बढ़ सकती है। दर कटौती का चक्र वैश्विक मौद्रिक नीतियों, खास तौर पर अमेरिका की मौद्रिक नीतियों पर भी निर्भर करेगा। नीतिगत दर में कम अंतर को देखते हुए अमेरिका में दरों में कटौती की शुरुआत के बाद ही इसकी शुरुआत होने की संभावना है।

प्रतिफल का रुख कब तेज होगा, आपका क्या अनुमान है?

मौजूदा प्रतिफल का रुख ऐतिहासिक स्तरों की तुलना में स्थिर है। बाजार को उम्मीद है कि मध्यम अवधि में दरों में कटौती होगी। पिछले दो महीने में म्युचुअल फंड, बीमा कंपनियों और कुछ कॉरपोरेट की ओर से अपेक्षाकृत अधिक जी-सेक मांग से भी इन स्तरों को समर्थन मिला है। अगले तीन से छह महीने प्रतिफल वक्र में कुछ तेजी देखने को मिलेगी।

क्या निवेशकों को इस बात के मद्देनजर लघु से मध्य अवधि के फंडों को प्राथमिकता देनी चाहिए कि वे जोखिम प्रतिफल के नजरिये से अधिक आकर्षक हैं?

निवेशक दर के रुख के विभिन्न बिंदुओं पर विचार कर सकते हैं क्योंकि बढ़े हुए ब्याज से मुद्रास्फीति के तुलना में सकारात्मक प्रतिफल मिलने की उम्मीद है।

First Published - June 25, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट