facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

71 देसी फर्में एफटी की ए​शिया पैसिफिक टॉप-500 सूची में

FT's Asia Pacific top 500 high-growth list में जिप इलेक्ट्रिक नंबर एक और बिगहाट नंबर दो पर

Last Updated- March 22, 2024 | 9:41 PM IST
71 देसी फर्में एफटी की ए​शिया पैसिफिक टॉप-500 सूची में, 71 Indian companies on FT's Asia Pacific top 500 high-growth list

FT’s Asia Pacific top 500 high-growth list: फाइनैं​​​शियल टाइम्स (एफटी) और डेटा कंपनी स्टैटिस्टा की ओर से संयुक्त रूप से जारी छठी सालाना रिपोर्ट ‘हाई-ग्रोथ कंपनीज ए​शिया-पैसिफिक 2024’ में 71 भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई है। इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म जिप इलेक्ट्रिक और एग्रीटेक फर्म बिगहाट ने इस सूची में शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा जमाया है।

कंपनियों की संख्या की बात करें तो द​क्षिण कोरिया इस सूची में शीर्ष पर है। द​क्षिण कोरिया की 123 कंपनियों ने मजबूत वृद्धि दर्ज की, जिसके बाद जापान और सिंगापुर की कंपनियों की संख्या क्रम से 101 और 93 है। भारत 71 कंपनियों के साथ चौ​थे स्थान पर है। इस सूची में शामिल होने के लिए कंपनियों को 15.1 प्रतिशत की न्यूनतम सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) प्रद​र्शित करने की जरूरत होती है।

वर्ष 2017 में स्थापित जिप इलेक्ट्रिक ने 2019 से 2022 से 396 प्रतिशत सीएजीआर के साथ सूची में अग्रणी स्थान हासिल किया। इसके बाद वर्ष 2015 में स्थापित बिगहाट ने 304 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि दर्ज की। सिंगापुर की लॉजि​स्टिक कंपनी आईएसओ टैंक मैनेजमेंट ने 284 प्रतिशत सीएजीआर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

उद्योग प्रतिनि​धित्व की बात करें तो आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर का 30 प्रतिशत कंपनियों के साथ दबदबा रहा। इसके बाद फिनटेक, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्रों की कंपनियों की भागीदारी 8 प्रतिशत रही।

कई अन्य भारतीय कंपनियों ने भी टॉप-100 रैंक में स्थान बनाया, जिनमें सेफगोल्ड (रैंक 9), रेकीकल (12), सेफेक्सपे (21), स्केलर (22), स्वमान फाइनैं​शियल सर्विसेज (26), एम2पी फिनटेक (27), आयस टेक्नोलॉजीज (31), ग्रीडीगेम (34), बिनमाइल (45), ​स्किलमैटिक्स (46), न्यू स्ट्रीट टेक (51), क्रेडिट फेयर (52), रिफ्लेक्शन इन्फो सिस्टम्स (63), लीड (76), सर्विफाई (79), पर्नियाज पॉप-अप शॉप (90), वेरवली (95), नाउपरचेज (96), टाइगर एनालिटिक्स (97), और एस ट्रस्ट इन सॉल्युशंस (99) शामिल हैं।

रिपोर्ट में शामिल किए जाने के मानदंडों में 2019 में कम से कम 100,000 डॉलर का राजस्व हासिल होना, 2022 में कम से कम 10 लाख डॉलर राजस्व होना, 2019 ओर 2022 के बीच मुख्य रूप से राजस्व वृद्धि में व्यापक सुधार और ए​शिया-प्रशांत क्षेत्र के 13 विशेष क्षेत्रों में से एक में मुख्यालय होना प्रमुख रुप से शामिल हैं। ये 13 विशेष क्षेत्र थे- आस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग, भारत, इंडोने​शिया, जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलिपींस, सिंगापुर, द​क्षिण कोरिया, ताइवान, थाइलैंड और वियतनाम।

एफटी ने खुलासा किया है कि रैंकिंग ज्यादा व्यापक एवं संपूर्ण नहीं हो सकती क्योंकि कई तेजी से बढ़ने वाली कंपनियां अपने वित्तीय विवरण निजी बनाए रखना पसंद करती हैं।

First Published - March 22, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट