भारत के पांच सबसे रईस लोगों की कंपनियों को इस साल की मंदी में कुल पांच खरब रुपए का नुकसान हुआ है। इनमें अंबानी बुंधुओं की कंपनियां भी शामिल हैं।
इन पांच रईसों में मुकेश और अनिल अंबानी के अलावा रियल एस्टेट कारोबारी कुशल पाल सिंह, सॉफ्टवेयर दिग्गज अजीम प्रेमजी और टेलिकॉम क्षेत्र के सुनील मित्तल शामिल हैं जिनकी कंपनियों को शेयर बाजार की गिरावट से कुल 8.5 खरब का नुकसान हुआ है।
पिछली दस जनवरी को जब बाजार 21,206.77 अंकों पर था तब से बाजार लगातार नीचे की ओर ही जाता रहा है। सेंसेक्स अपनी इस ऊंचाई से करीब सात हजार अंक टूट चुका है। इन गिरावट के दौरान पांच रईसों में मुकेश अंबानी की कंपनियों की वैल्युएशन सबसे ज्यादा 1,71,000 करोड़ रुपए घटी। इस साल मार्च में मुकेश अंबानी को देश का सबसे रईस व्यक्ति घोषित किया गया था जिनकी नेटवर्थ करीब दो खरब रुपए आंकी गई थी।
हालांकि फोर्ब्स मैगजीन ने भारत के सबसे रईस लोगों में स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल को शामिल किया है जिनकी नेटवर्थ 51 अरब डॉलर आंकी गई है। मित्तल प्रवासी भारतीय हैं। दिलचस्प यह है कि आर्सेलर मित्तल का मार्केट कैप, जिसमें मित्तल की 43 फीसदी हिस्सेदारी है, इस दौरान बढ़कर दो खरब रुपए हो गया है।
फोर्ब्स की सूची में लक्ष्मी मित्तल के बाद मुकेश अंबानी (49 अरब डॉलर), अनिल अंबानी (48 अरब डॉलर), केपी सिंह (35 अरब डॉलर), अजीम प्रेमजी (14.8 अरब डॉलर) और सुनील मित्तल (12.5 अरब डॉलर) का नाम है। इस समय मुकेश अंबानी समूह का मार्केट कैप 3.7 खरब रुपए का है जबकि 10 जनवरी को यह 5.4 खरब रुपए का था।
बाजार की गिरावट का दूसरा सबसे बड़ा झटका अनिल अंबानी समूह को पड़ा जिसकी मार्केट वैल्यू 1.9 खरब रुपए से घटकर 1.3 खरब रुपए पर आ गई। एडीएजी फर्मों की कुल मार्केट वैल्यू(रिलायंस पावर को छोड़कर) 10 जनवरी को 2.5 खरब रुपए थी जो घटकर 1.6 खरब रुपए रह गई है। रिलायंस पावर को जोड़ दिया जाए तो समूह की मौजूदा वैल्यू 1.99 खरब रुपए है।
रिलायंस पावर की अपनी मार्केट वैल्यू भी जो लिस्टिंग के दिन 84,000 करोड भी घटकर 38,900 करोड़ रुपए रह गई है। देश की सबसे बड़ी रियलिटी कंपनी केपी सिंह की डीएलएफ की मार्केट वैल्यू में 1.2 खरब रुपए की गिरावट आई है। 10 जनवरी को यह 1.9 खरब थी जो घटकर 76,000 करोड़ रुपए रह गई।
देश के पांचवें सबसे बड़े रईस सुनील मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू को भी करीब 40,000 करोड़ रुपए का झटका लगा है। कंपनी की मौजूदा मार्केट वैल्यू 1.4 खरब रुपए की है। बाजार की इस गिरावट में सबसे कम नुकसान देश के चौथे सबसे बड़े रईस अजीम प्रेमजी की कंपनी विप्रो को हुआ।
इस कंपनी की मार्केट वैल्यू में केवल 1000 करोड़ की गिरावट रही। इसकी मौजूदा मार्केट वैल्यू 70,000 करोड़ रुपए की है। इन रईसों की नेटवर्थ इनकी कंपनियों में इनकी शेयरहोल्डिंग के आधार पर निकाली गई है। प्रेमजी, केपी सिंह और मित्तल की संपत्ति इनके समूह की एक ही कंपनी यानी विप्रो, डीएलएफ और भारती एयरटेल की होल्डिंग पर आधारित है जबकि मुकेश अंबानी के समूह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रासस्ट्रक्चर शामिल है और अनिल अंबानी के समूह में उनकी कंपनियां रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस इंफ्रा. रिलायंस कैपिटल, रिलायंस नैचुरल, एडलैब्स और रिलायंस पावर शामिल हैं।