facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

6 महीने में 27% टूटा यह स्टॉक, 3 ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 69% तक मिल सकता है रिटर्न

तिमाही नतीजों के बाद चार में से एक ब्रोकरेज ने अपना टारगेट प्राइस घटाया है और रेटिंग होल्ड दी है। लेकिन बाकी तीन ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग बरकरार रखी है।

Last Updated- February 10, 2025 | 9:57 PM IST
Delhivery- डेल्हीवरी

चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कमजोर नतीजों के बाद विश्लेषकों ने डेलिवरी के आय अनुमान घटा दिए हैं। इससे सोमवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.6 फीसदी गिरकर 295.8 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। मांग में त्योहारी तेजी की वजह से तीसरी तिमाही अक्सर मजबूत मानी जाती है। सोमवार को यह शेयर 6.25 फीसदी गिरकर 296.95 रुपये पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स में 0.7 फीसदी (548 अंक) गिरावट आई।

डेलिवरी ने शुक्रवार को 25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो सालाना आधार पर 113 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी का राजस्व पिछले साल की तुलना में 8.4 फीसदी बढ़कर 2,378.3 करोड़ रुपये रहा। हालांकि एबिटा सालाना आधार पर 6.2 फीसदी घटकर 102.4 करोड़ रुपये रहा क्योंकि मार्जिन 5 फीसदी से घटकर 4.3 फीसदी रह गया।

तीसरी तिमाही के प्रदर्शन पर ब्रोकरों का नजरिया

पीएल कैपिटल

रेटिंग: होल्ड
टारगेट प्राइस: 340 रुपये

यह लगातार चौथी तिमाही थी जिसमें डेलिवरी की बी2सी बिक्री वृद्धि निचले एक अंक में रही। हालांकि पार्ट-ट्रक लोड (पीटीएल) व्यवसाय ने 16.4 फीसदी/4.7 फीसदी की बिक्री/प्रतिफल वृद्धि के साथ लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है। हमने तिमाही में लागत आधारित चुनौतियों के बीच वित्त वर्ष 2025 के अपने एबिटा अनुमानों में 9 प्रतिशत की कटौती की है।

जेएम इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज

रेटिंग: खरीदें
टारगेट प्राइस: 380 रुपये

त्योहारी गतिविधियों की वजह से एक्सप्रेस पार्सल के लिए आम तौर पर तीसरी तिमाही मजबूत रहती है। लेकिन खपत में मंदी के साथ-साथ क्विक कॉमर्स बढ़ने और मीशो आंतरिक सोर्सिंग करने के कारण कंपनी मजबूत वृद्धि हासिल करने में विफल रही। एक्सप्रेस पार्सल बिक्री सालाना आधार पर महज 2.5 फीसदी बढ़ी। डेलिवरी आय अनुमानों पर खरी उतरने में विफल रही। हमने कंपनी के लिए राजस्व अनुमान 3-4 फीसदी तक घटा दिया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

रेटिंग: खरीदें
टारगेट प्राइस: 500 रुपये

प्रबंधन का मानना है कि वाल्मो की इनसोर्सिंग ने एक्सप्रेस पार्सल खंड में अन्य कंपनियों की लाभप्रदता पर असर डाला है। हालांकि, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में उद्योग में डेलिवरी की मुनाफा भागीदारी दूसरी तिमाही के मुकाबले सुधरी है। इस क्षेत्र में पूंजी प्रवाह सीमित बना हुआ है और प्रबंधन को उम्मीद है कि प्रतिस्पर्धी कंपनियां खुद को बनाए रखने के लिए कीमतें बढ़ाएंगी और राजस्व वृद्धि को बढ़ावा देकर डेलिवरी इसका लाभ उठा सकती है। आगामी तिमाहियों में एक्सप्रेस पार्सल मार्जिन 17-20 फीसदी पर रहने का अनुमान है।

एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज

रेटिंग: खरीदें
टारगेट प्राइस: 425 रुपये

इंटिग्रेटेड नेटवर्क के संचालन से होने वाली प्राप्तियों और लाभ को छोड़े बगैर पीटीएल वॉल्यूम में सुधार करने से दीर्घावधि में मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी। मजबूत नकदी स्थिति (5,500 करोड़ रुपये) और पूंजीगत खर्च की तीव्रता में कमी (वित्त वर्ष 2026 में 5 प्रतिशत) से कंपनी को अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले उद्योग की चुनौतियों से ज्यादा बेहतर ढंग से निपटने में मदद मिलेगी।

पिछले छह महीने में यह स्टॉक 27% गिर चुका है। आज के बंद भाव 296.15 के लिहाज से अगर आईसीआईसीआई के टारगेट प्राइस को देखा जाए तो स्टॉक लॉन्ग टर्म में 69% का रिटर्न दे सकता है।

First Published - February 10, 2025 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट