facebookmetapixel
वक्फ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: कानून पर रोक नहीं, लेकिन परिषद में होंगे सिर्फ 3 गैर-मुस्लिम सदस्यSBI और दूसरे प्राइवेट बैंक Yes Bank का शेयर बेचकर कमाएंगे ₹13,483 करोड़! ₹10 का शेयर अब बिकेगा ₹21.50 मेंM&M से लेकर Ashok Leyland तक, इन 3 Auto Stocks में बन रहा खरीदारी का मौका, ब्रोकरेज ने कहा- 25% तक मिलेगा रिटर्नUrban Company IPO मिला या नहीं ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग का इशारासोना लुढ़का, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी; जानें MCX पर आज के भावShringar House IPO Allotment today: शेयर मिले या नहीं? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP दे रहा मुनाफे के संकेतफ्री कैश का अलर्ट: इस कंपनी ने दिया 350% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बस आने ही वाली हैStocks to Watch today: Apollo Hospitals से लेकर Adani Power और Tata Tech; इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट; फेड की बैठक से पहले निवेशक सतर्क1000 पर लगाइए स्टॉप-लॉस, 2160 तक बनेगा पैसा – एनालिस्ट ने बताए खरीदने के लिए दो धांसू स्टॉक्स

एचयूएल में 20 फीसदी की तेजी की उम्मीद

Last Updated- December 12, 2022 | 1:02 AM IST

अगस्त के शुरू से 20 प्रतिशत तेजी दर्ज करने के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के शेयर ने पिछले सोमवार को नई ऊंचाई को छुआ, जो सेंसेक्स में आई 10 प्रतिशत तेजी का दोगुना है। हालांकि विश्लेषक उत्साहित हैं और उन्हें शेयर में अच्छी तेजी आने की संभावना है। जहां कई विश्लेषक इस शेयर में एक अंक की वृद्घि की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि यह मौजूदा स्तरों से 20 प्रतिशत तक चढ़ सकता है। 
कुल मिलाकर, 9 सितंबर को सालाना निवेशक बैठक के बाद एचयूएल पर सुझाव देने वाले 20 में से 17 विश्लेषकों ने इसे ‘बाई/एड/एक्युमुलेट/आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है, जबकि तीन ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। 
यहां एचयूएल के बारे में कुछ ब्रोकरों की राय पेश की जा रही है: 
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज

पिछले दशक में, एचयूएल की बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की दर से बढ़ी है और एबिटा मार्जिन 1,000 आधार अंक तक बढ़ा है। ब्रोकरेज का कहना है कि  कमजोर ग्रामीण वृद्घि, नोटबंदी, जीएसटी की पेशकश और कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद यह तेजी दर्ज की गई। 
ऐंटीक स्टॉक ब्रोकिंग

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एचयूएल ने जीएसके पोर्टफोलियो के बैक-एंड सिस्टम का सफलतापूर्वक समेकन किया है और वह वर्ष 2021 की समाप्ति तक वितरण चेन को समेकित करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। इससे एचएफ डी की प्रत्यक्ष वितरण पहुंच दोगुना हो जाएगी और ग्रामीण कवरेज में 10 गुना तक का इजाफा होगा। एचयूएल ने स्किन क्लींजिंग, फब्रिक केयर और चाय की कीमतों में इजाफा किया है।
जेएम फाइनैंशियल

दो अंक की वृद्घि को लेकर प्रतिबद्घता पोषण श्रेणी का योगदान दोगुना करने की स्पष्ट रणनीति के साथ पुन: दोहराई गई है। जेएम फाइनैंशियल के अनुसार विभिन्न पेशकशों से मदद मिली है।   हॉर्लिक्स ब्रांड भी पोषण संबंधित दक्षताओं के साथ प्रभावी वृद्घि के लिए मजबूत बना हुआ है। मार्जिन को लेकर भी जेएम फाइनैंशियल का कहना है कि उसके आंकड़े से पता चलता है कि 180-230 आधार अंक के मध्यावधि पोषण संबंधित मार्जिन लक्ष्य की राह आसान हुई है। 
कोटक सिक्योरिटीज

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एचयूएल श्रेष्ठï उत्पादों, बाजार विकास, सामान्य व्यापार के डिजिटलीकरण, ई-कॉमर्स और आधुनिक कारोबार आदि पर लगातार ध्यान दे रही है। कंपनी अपनी टेक-आधारित बौद्घिक उद्यम की राह में बड़ा बदलाव ला रही है।
नोमुरा

रेटिंग एजेंसी के अनुसार, डिजिटल पेशकश में कदम रखने के साथ एचयूएल न सिर्फ प्रतिस्पर्धा करने बल्कि डिजिटल-फस्र्ट/डी2सी (डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर) उत्पादों के संदर्भ में भी बढ़त हासिल करने को तैयार है। नोमुरा का कहना है कि उसे सकल मार्जिन दबाव अस्थायी रहने की संभावना है, क्योंकि एचयूएल ने लगातार कीमतें बढ़ाई हैं।
प्रभुदास लीलाधर

ब्रोकरेज का कहना है कि एचयूएल द्वारा उपभोक्ताओं को किफायती उत्पाद मुहैया कराने की रणनीति से प्रतिस्पर्धी बढ़त हासिल होगी। पूरी आपूर्ति शृंखला में तकनीकी इस्तेमाल पर जोर दिए जाने से भी उसके बिजनेस मॉडल को ताकत मिलेगी।
एमके ग्लोबल

एचयूएल का प्रबंधन मध्यावधि परिदृश्य पर आशान्वित है और उसने दो अंक की ईपीएस वृद्घि का लक्ष्य रखा है। कंपनी लगातार मजबूत लागत बचत पर जोर दे रही है और उसे जीएसके से जुड़े तालमेल से अन्य 3-4 प्रतिशत मार्जिन वृद्घि होने की संभावना है।

First Published - September 16, 2021 | 6:01 AM IST

संबंधित पोस्ट