facebookmetapixel
SEBI की गहन जांच से अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर सख्ती बढ़ने की संभावनाiPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? Croma, Vijay Sales या Reliance Digital… जानिए कहां मिल रही हैं बेस्ट डील्सरिटेल निवेशकों ने डायरेक्ट इन्वेस्टिंग से बनाई दूरी, 2025 में नेट इनफ्लो 90% घटा; म्युचुअल फंड्स बने पसंदीदायूपी में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा, संत कबीर के नाम से खुलेंगे टेक्सटाइल पार्कMother Dairy ने किस प्रोडक्ट के कितने दाम घटाए? दूध, पनीर से लेकर आइसक्रीम तक की नई रेट लिस्टGold-Silver Price Today: सोना-चांदी ऑलटाइम हाई पर, फेड के रेट कट की उम्मीदों से मिल रहा दमटीम इंडिया की जर्सी पर अब चमकेगा अपोलो टायर्स, ड्रीम11 की जगह बना नया स्पॉन्सरLIC ने बेचे 1.36 करोड़ शेयर, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सेदारी घटाईअंबानी से ज्यादा संपत्ति गंवा चुके थे मस्क, फिर कैसे की जबरदस्त वापसी₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? जान लीजिए अमीर बनने के आसान टिप्स

वक्फ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: कानून पर रोक नहीं, लेकिन परिषद में होंगे सिर्फ 3 गैर-मुस्लिम सदस्य

अदालत ने उस प्रावधान पर भी रोक लगा दी जिसमें सरकार की तरफ से नियुक्त अधिकारी को यह हक दिया गया था कि वह तय करे कि क्या वक्फ संपत्ति सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर रही है या नहीं।

Last Updated- September 15, 2025 | 11:39 AM IST
Supreme Court of India

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को वक्फ कानून (Waqf law) पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। हालांकि, अदालत ने कुछ प्रावधानों पर रोक लगाई है। इनमें वह प्रावधान भी शामिल है, जिसमें कहा गया था कि केवल पिछले पांच वर्षों से इस्लाम का पालन कर रहे व्यक्ति ही वक्फ बना सकते हैं।

चीफ जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने अंतरिम आदेश सुनाते हुए कहा, ”हमने हर प्रावधान की प्राथमिक दृष्टि से समीक्षा की और पाया कि पूरे कानून पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं बनता।” हालांकि, अदालत ने उस प्रावधान पर रोक लगा दी जिसमें कहा गया था कि केवल पिछले पांच वर्षों से इस्लाम का पालन कर रहे लोग ही वक्फ बना सकते हैं।

इसके अलावा, अदालत ने उस प्रावधान पर भी रोक लगा दी जिसमें सरकार की तरफ से नियुक्त एक अधिकारी को यह अधिकार दिया गया था कि वह तय करे कि क्या वक्फ संपत्ति सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर रही है या नहीं।

चीफ जस्टिस ने कहा, ”हमने माना है कि किसी भी कानून की संवैधानिकता की एक पूर्वधारणा होती है। केवल बहुत ज्यादा दुर्लभ मामलों में ही इसे खारिज किया जा सकता है। याचिकाओं में पूरे अधिनियम को चुनौती दी गई थी, लेकिन मुख्य आपत्तियां सेक्शन 3(r), 3C, 14 आदि को लेकर थीं।”

अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि जहां तक संभव हो, वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मुस्लिम होने चाहिए। हालांकि, उसने उस संशोधन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जो किसी गैर-मुस्लिम को सीईओ नियुक्त करने की अनुमति देता है। साथ हीअदालत ने यह भी कहा कि राज्य वक्फ बोर्डों और केंद्रीय वक्फ परिषद में गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या तीन से अधिक नहीं हो सकती।

बता दें कि अदालत ने 22 मई को तीन प्रमुख मुद्दों पर आदेश सुरक्षित रखा था। इनमें अदालत की तरफ से वक्फ घोषित संपत्तियों को डी-नोटिफाई करने की शक्ति का विषय भी शामिल था। यह मुद्दे वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान सामने आए थे।

First Published - September 15, 2025 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट