facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

मिर्जापुर सीजन 3 बोनस एपिसोड जल्द होगा रिलीज, मुन्ना भैया करेंगे वापसी!

'मिर्जापुर' के मेकर्स ने पुष्टि की है कि चौथे सीजन पर काम शुरू हो चुका है, जो क्रिमिनल दुनिया के भीतर सत्ता के संघर्ष को और भी गहराई से दिखाएगा।

Last Updated- August 30, 2024 | 6:53 PM IST
Mirzapur

‘मिर्जापुर’ के हालिया सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, Amazon Prime सीजन 3 का बोनस एपिसोड रिलीज करने जा रहा है। इस एपिसोड में मुन्ना त्रिपाठी, जिसे दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है, की वापसी का संकेत दिया गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बोनस एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसके बाद फैंस में मुन्ना भैया की वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

‘मिर्जापुर’ सीजन 3 के रिलीज के बाद, फैंस ने मुन्ना त्रिपाठी की वापसी की मांग की है, जिससे शो में फिर से भौकाल लौटने की उम्मीद है। हालांकि, मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह सीजन 3 का हिस्सा नहीं हैं।

दिव्येंदु ने Humans of Bombay के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं साफ कर दूं, मैं ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं। जब मैं इस किरदार में था, तो इसका असर मेरी पर्सनैलिटी पर काफी पड़ रहा था। हमें किसी किरदार में बहुत गहराई तक जाने को ज्यादा रोमांटिक नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि यह आसान नहीं होता। कभी-कभी यह मेरे लिए बहुत अंधकारमय हो जाता था। मुझे घुटन महसूस होती थी। यह इतना मुश्किल होता है कि आपको यह एहसास भी नहीं होता कि आप उस जोन में हैं। जब आप बाहर निकलते हैं, तभी आपको पता चलता है कि यह कितना अंधकारमय था।”

दिव्येंदु शर्मा का करियर और ‘मिर्जापुर’

दिव्येंदु शर्मा को फिल्मों जैसे ‘प्यार का पंचनामा’, ‘दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड’, और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘मिर्जापुर’ से मिली। इस सीरीज ने 41 वर्षीय अभिनेता को इंडस्ट्री में एक प्रमुख चेहरा बना दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

‘मिर्जापुर’ का बोनस एपिसोड कब रिलीज होगा?

शुरुआत में, ‘मिर्जापुर’ के बोनस एपिसोड को 24 अगस्त को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह एपिसोड सितंबर में रिलीज होगा।

‘मिर्जापुर’ के बारे में

‘मिर्जापुर’ एक एक्शन-क्राइम सीरीज है, जो Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होती है। इस सीरीज को फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के दो जिलों में सेट है। कहानी अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पंकज त्रिपाठी ने निभाया है। त्रिपाठी एक गैंगस्टर और व्यवसायी हैं जो पूरे इलाके का सुप्रीमो बनना चाहता है।

इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ और यह तुरंत हिट हो गया, ‘सैक्रेड गेम्स’ के बाद यह भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई। ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन इस साल जुलाई में Prime Video पर प्रीमियर हुआ।

‘मिर्जापुर’ का चौथा सीजन

‘मिर्जापुर’ के मेकर्स ने पुष्टि की है कि चौथे सीजन पर काम शुरू हो चुका है, जो क्रिमिनल दुनिया के भीतर सत्ता के संघर्ष को और भी गहराई से दिखाएगा। फैंस मुन्ना भैया की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यह कैसे होगा, यह अभी भी एक रहस्य है। ‘मिर्जापुर’ के चौथे सीजन की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2025 या 2026 में प्रीमियर होगा।

First Published - August 30, 2024 | 6:53 PM IST

संबंधित पोस्ट