facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

मिर्जापुर सीजन 3 बोनस एपिसोड जल्द होगा रिलीज, मुन्ना भैया करेंगे वापसी!

'मिर्जापुर' के मेकर्स ने पुष्टि की है कि चौथे सीजन पर काम शुरू हो चुका है, जो क्रिमिनल दुनिया के भीतर सत्ता के संघर्ष को और भी गहराई से दिखाएगा।

Last Updated- August 30, 2024 | 6:53 PM IST
Mirzapur

‘मिर्जापुर’ के हालिया सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, Amazon Prime सीजन 3 का बोनस एपिसोड रिलीज करने जा रहा है। इस एपिसोड में मुन्ना त्रिपाठी, जिसे दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है, की वापसी का संकेत दिया गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बोनस एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसके बाद फैंस में मुन्ना भैया की वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

‘मिर्जापुर’ सीजन 3 के रिलीज के बाद, फैंस ने मुन्ना त्रिपाठी की वापसी की मांग की है, जिससे शो में फिर से भौकाल लौटने की उम्मीद है। हालांकि, मुन्ना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह सीजन 3 का हिस्सा नहीं हैं।

दिव्येंदु ने Humans of Bombay के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं साफ कर दूं, मैं ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं। जब मैं इस किरदार में था, तो इसका असर मेरी पर्सनैलिटी पर काफी पड़ रहा था। हमें किसी किरदार में बहुत गहराई तक जाने को ज्यादा रोमांटिक नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि यह आसान नहीं होता। कभी-कभी यह मेरे लिए बहुत अंधकारमय हो जाता था। मुझे घुटन महसूस होती थी। यह इतना मुश्किल होता है कि आपको यह एहसास भी नहीं होता कि आप उस जोन में हैं। जब आप बाहर निकलते हैं, तभी आपको पता चलता है कि यह कितना अंधकारमय था।”

दिव्येंदु शर्मा का करियर और ‘मिर्जापुर’

दिव्येंदु शर्मा को फिल्मों जैसे ‘प्यार का पंचनामा’, ‘दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड’, और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘मिर्जापुर’ से मिली। इस सीरीज ने 41 वर्षीय अभिनेता को इंडस्ट्री में एक प्रमुख चेहरा बना दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

‘मिर्जापुर’ का बोनस एपिसोड कब रिलीज होगा?

शुरुआत में, ‘मिर्जापुर’ के बोनस एपिसोड को 24 अगस्त को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह एपिसोड सितंबर में रिलीज होगा।

‘मिर्जापुर’ के बारे में

‘मिर्जापुर’ एक एक्शन-क्राइम सीरीज है, जो Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होती है। इस सीरीज को फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के दो जिलों में सेट है। कहानी अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पंकज त्रिपाठी ने निभाया है। त्रिपाठी एक गैंगस्टर और व्यवसायी हैं जो पूरे इलाके का सुप्रीमो बनना चाहता है।

इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ और यह तुरंत हिट हो गया, ‘सैक्रेड गेम्स’ के बाद यह भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई। ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन इस साल जुलाई में Prime Video पर प्रीमियर हुआ।

‘मिर्जापुर’ का चौथा सीजन

‘मिर्जापुर’ के मेकर्स ने पुष्टि की है कि चौथे सीजन पर काम शुरू हो चुका है, जो क्रिमिनल दुनिया के भीतर सत्ता के संघर्ष को और भी गहराई से दिखाएगा। फैंस मुन्ना भैया की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यह कैसे होगा, यह अभी भी एक रहस्य है। ‘मिर्जापुर’ के चौथे सीजन की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2025 या 2026 में प्रीमियर होगा।

First Published - August 30, 2024 | 6:53 PM IST

संबंधित पोस्ट