facebookmetapixel
हाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबाद

संक्रमणरोधी दवाओं की बिक्री में उछाल

वायरल सीजन की शुरुआत और देश भर में कोविड के मामलों में इजाफे की वजह से ऐसा हुआ है।

Last Updated- June 15, 2025 | 10:55 PM IST
Pharma Park
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में संक्रमणरोधी दवाओं की बिक्री में मई 2025 के दौरान पिछले साल के मुकाबले 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 2,130 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,979 करोड़ रुपये थी। वायरल सीजन की शुरुआत और देश भर में कोविड के मामलों में इजाफे की वजह से ऐसा हुआ है। उद्योग के विश्लेषकों और डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है।

संक्रमणरोधी श्रेणी भारतीय दवा बाजार (आईपीएम) के समूचे राजस्व में तकरीबन 11 प्रतिशत का योगदान करती है। इस श्रेणी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल दवाओं जैसे उप-श्रेणियों ने महीने के दौरान बिक्री में क्रमशः 9.1 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल बिक्री वृद्धि को बढ़ावा दिया है। बाजार अनुसंधान कंपनी फार्माटैक के आंकड़ों से पता चलता है कि एंटीबैक्टीरियल दवा की बिक्री मई 2024 में 1,676 करोड़ रुपये थी, जो इस साल मई में बढ़कर 1,829 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एंटीफंगल दवा इसी अवधि में 142 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये हो गई।

पिछले महीने देश में कुल संक्रमणरोधी दवाओं की बिक्री में इन दो उप-श्रेणियों की हिस्सेदारी लगभग 93 प्रतिशत रहने के बावजूद बिक्री में यह इजाफा हुआ है। गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के सलाहकार तुषार तायल ने कहा कि इस उछाल का एक मुख्य कारण वायरल सीजन की शुरुआत है, जो आम तौर पर अप्रैल के आसपास शुरू होता है। इस दौरान श्वसन संक्रमण, वायरल बुखार और पेट से संबंधित बीमारियां ज्यादा आम हो जाती हैं।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि इनमें से कई (बीमारियां) वायरस के कारण होती हैं और हमेशा एंटीबायोटिक दवाओं की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन डॉक्टर अक्सर उन्हें सावधानी के तौर पर या रोगी की मांग के कारण लिखते हैं, जिससे संक्रमणरोधी दवाओं का उपयोग अधिक होता है, भले ही यह बहुत जरूरी न हो।’ एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में दर्ज गए कोविड-19 के मामलों में इजाफे ने भी इस वृद्धि में योगदान दिया है।  

First Published - June 15, 2025 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट