facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

दिल्ली: स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 2,400 करोड़ रुपये

दिल्ली के मुख्य सचिव धरमबीर ने बताया, 'इस योजना के तहत यहां स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए लगभग 2,406 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।'

Last Updated- April 11, 2025 | 7:48 AM IST
Union Minister of Health and Family Welfare JP Nadda with Delhi Chief Minister Rekha Gupta during distribution of Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana (PM-JAY) health cards, in New Delhi on Thursday. (Photo: PTI)
दिल्ली के मुख्य सचिव धरमबीर ने बताया, 'इस योजना के तहत यहां स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए लगभग 2,406 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।' (PTI)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन लागू किया जाएगा। इस संबंध में केंद्र सरकार और दिल्ली की भाजपा सरकार के बीच गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव धरमबीर ने बताया, ‘इस योजना के तहत यहां स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए लगभग 2,406 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।’

इस धनराशि से शहर में 1,139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 11 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 9 क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक बनाए जाएंगे।

सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजय) के तहत कार्ड वितरण भी शुरू कर दिया है, जिसके तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा आशा कार्यकर्ताओं सहित 20 लाभार्थियों को कार्ड सौंपे गए। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य 10 अप्रैल से शुरू होने वाले पहले चरण में लगभग 2,50,000 परिवारों का पंजीकरण करना है। इस योजना से राजधानी में 6,50,000 से अधिक परिवारों के लगभग 36 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

पीएम-जय के तहत लाभार्थियों के लिए प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही दिल्ली सरकार पात्र परिवारों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बीमा कवर और देगी। इस प्रकार वार्षिक स्वास्थ्य बीमा 10 लाख रुपये का हो जाएगा।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस योजना के अंतर्गत देश के 30,000 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में 27 विशिष्ट बीमारियों में 1,961 उपचार पैकेज शामिल होंगे।

First Published - April 11, 2025 | 7:48 AM IST

संबंधित पोस्ट