facebookmetapixel
₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की राय

CBSE Result 2024 Date: 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान 20 मई के बाद, स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट

CBSE Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है। कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं।

Last Updated- May 03, 2024 | 7:12 PM IST
CBSE Result 2024 Date

CBSE Class 10th, 12th Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान इस महीने की 20 तारीख यानी 20 मई के बाद किया जा सकता है। बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

CBSE एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा (CBSE Result 202) की अटकलों के बीच बोर्ड ने शुक्रवार को यह स्पष्टीकरण दिया है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है।’’

बता दें कि दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है। कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं।

इस साल देश भर में कक्षा 10, 12 के लिए लगभग 39 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्टर कराया है।

कैसे चेक करें 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट

जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in जैसी अन्य ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

ऐसे ऑनलाइन चेक करें CBSE के 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे

रिजल्ट देखने के लिए digilocker.gov.in और results.gov.in जैसे वेबसाइट पर रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी सब्मिट कर आसानी से चेक कर सकते हैं।

(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 3, 2024 | 7:12 PM IST

संबंधित पोस्ट