facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

BITS, Pilani का आंध्रप्रदेश में बनेगा AI परिसर, 7000 को मिलेगा एडमिशन

लगभग 35 एकड़ में फैला यह परिसर एआई, मशीन लर्निंग, इनोवेशन ऐंड स्ट्रैटेजीमें स्नातक और मास्टर कार्यक्रम पेश करेगा।

Last Updated- July 13, 2025 | 9:56 PM IST
KM Birla

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस (बिट्स), पिलानी आंध्र प्रदेश के अमरावती में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से नया परिसर स्थापित करेगा। विश्वविद्यालय के चांसलर और बिड़ला समूह के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला ने यह जानकारी दी। बिड़ला ने कहा कि नए आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस प्लस (एआई+) परिसर में दो चरणों में लगभग 7,000 छात्रों को दाखिला दिया जाएगा।  वर्ष 2027 तक इसके चालू होने की पूरी संभावना है। लगभग 35 एकड़ में फैला यह परिसर एआई, मशीन लर्निंग, इनोवेशन ऐंड स्ट्रैटेजीमें स्नातक और मास्टर कार्यक्रम पेश करेगा।

कुलपति वी रामगोपाल राव ने बताया कि विश्वविद्यालय बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के साथ-साथ इसकी अनुसंधान और विकास क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 1,219 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। दूसरी ओर बिड़ला ने कहा, ‘ये प्रयास केवल इसकी प्रगति से जुड़े नहीं है, बल्कि एक परिवर्तनकारी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के बारे में भी हैं, जो छात्रों को सशक्त बनाने के साथ उनमें नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ाता है और समावेशी विकास को दिशा देता है।’संस्थान ने अपना शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच बिट्स पिलानी डिजिटल भी लॉन्च किया है, जो उद्योग के अनुकूल कार्यक्रम पेश करेगा। राव ने कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान बिट्स पिलानी डिजिटल 32 कार्यक्रम शुरू करेगा, जिनमें 11 डिग्री और 21 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम होंगे।

बिड़ला ने कहा, ‘यह सिर्फ एक एड-टेक प्लेटफॉर्म नहीं है। सही मायने में यह बिट्स पिलानी की उत्कृष्टता और नवाचार प्रयासों का लाभ छात्रों और समुदायों को पहुंचाने का मंच है। ये पेशकश उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान ने 2030 तक देश के शीर्ष 5 और विश्व स्तर पर सबसे अच्छे 100 शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।

First Published - July 13, 2025 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट