facebookmetapixel
दीवाली पर यात्री वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड: मारुति, टाटा और ह्युंडै की बिक्री में 30% तक उछालEditorial: पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान जरूरीकाबू में महंगाई, लेकिन कीमत चुकानी पड़ी: भारत की ‘इन्फ्लेशन जीत’ की छिपी कीमतनिजी पूंजीगत व्यय सुस्त, वेतन वृद्धि की कमी से मांग को नहीं मिल रहा सहारासंवत 2082 में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट पर करें खरीदारी, तेज उतार-चढ़ाव में सतर्क रहने की सलाहCore sector growth: 8 बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि दर 3% रही, 3 महीने के निचले स्तर पर आईDiwali 2025 Sales: दिवाली पर बना नया कीर्तिमान, बिक्री ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुंची, बाजार में “वोकल फॉर लोकल” की गूंजRBI की स्टडी में बड़ा खुलासा: तेज लिस्टिंग गेन के बाद गिर रहे हैं SME IPOs, SEBI लाएगी नए नियमअमेरिका के 40% ट्रांस-शिपमेंट टैरिफ से भारत-आसियान पर असर, सेमीकंडक्टर समेत इन सेक्टर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें: मूडीजTata Trust: वेणु श्रीनिवासन आजीवन ट्रस्टी बने, मेहली मिस्त्री पर नजर

BITS, Pilani का आंध्रप्रदेश में बनेगा AI परिसर, 7000 को मिलेगा एडमिशन

लगभग 35 एकड़ में फैला यह परिसर एआई, मशीन लर्निंग, इनोवेशन ऐंड स्ट्रैटेजीमें स्नातक और मास्टर कार्यक्रम पेश करेगा।

Last Updated- July 13, 2025 | 9:56 PM IST
KM Birla

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस (बिट्स), पिलानी आंध्र प्रदेश के अमरावती में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से नया परिसर स्थापित करेगा। विश्वविद्यालय के चांसलर और बिड़ला समूह के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला ने यह जानकारी दी। बिड़ला ने कहा कि नए आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस प्लस (एआई+) परिसर में दो चरणों में लगभग 7,000 छात्रों को दाखिला दिया जाएगा।  वर्ष 2027 तक इसके चालू होने की पूरी संभावना है। लगभग 35 एकड़ में फैला यह परिसर एआई, मशीन लर्निंग, इनोवेशन ऐंड स्ट्रैटेजीमें स्नातक और मास्टर कार्यक्रम पेश करेगा।

कुलपति वी रामगोपाल राव ने बताया कि विश्वविद्यालय बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के साथ-साथ इसकी अनुसंधान और विकास क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 1,219 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। दूसरी ओर बिड़ला ने कहा, ‘ये प्रयास केवल इसकी प्रगति से जुड़े नहीं है, बल्कि एक परिवर्तनकारी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के बारे में भी हैं, जो छात्रों को सशक्त बनाने के साथ उनमें नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ाता है और समावेशी विकास को दिशा देता है।’संस्थान ने अपना शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच बिट्स पिलानी डिजिटल भी लॉन्च किया है, जो उद्योग के अनुकूल कार्यक्रम पेश करेगा। राव ने कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान बिट्स पिलानी डिजिटल 32 कार्यक्रम शुरू करेगा, जिनमें 11 डिग्री और 21 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम होंगे।

बिड़ला ने कहा, ‘यह सिर्फ एक एड-टेक प्लेटफॉर्म नहीं है। सही मायने में यह बिट्स पिलानी की उत्कृष्टता और नवाचार प्रयासों का लाभ छात्रों और समुदायों को पहुंचाने का मंच है। ये पेशकश उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान ने 2030 तक देश के शीर्ष 5 और विश्व स्तर पर सबसे अच्छे 100 शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।

First Published - July 13, 2025 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट