प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बताया कि उसने सहारा इंडिया और उसकी सहायक इकाइयों की लोनावाला की एंबी वैली की 707 एकड़ जमीन जब्त कर ली है। इस जमीन का बाजार मूल्य करीब 1,460 करोड़ रुपये है। यह जमीन बेनामी खरीदी गई थी और इसके लिए धन सहारा समूह की इकाइयों ने दिया था। निदेशालय ने कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत की है।
निदेशालय ने ओडिशा, बिहार और राजस्थान पुलिस की दर्ज प्राथमिकी पर मैसर्स हमारा इंडिया कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की थी। इसके अलावा सहारा समूह की इकाइयों और उससे संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ 500 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। इसमें से 300 से अधिक प्राथमिकी धनशोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत दर्ज थीं।
इनमें आरोप लगाया गया था कि निवेशकों को धोखा दिया गया था, निवेशकों की सहमति के बिना उनके कोष का जबरन पुन: निवेश किया गया।
Trump Tariff पर क्या बोले ITC CEO संजीव पुरी, पढ़ें क्या होगा भारत के कारोबार पर असर
Indo- US Trade: आंकड़ों से जानें Trump Tariff से क्यों घबराया है भारतीय उद्योग जगत