facebookmetapixel
Budget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकार

ढाई सौ करोड़ की साइबर धोखाधड़ी में कई जगह छापे

वैश्विक साइबर धोखाधड़ी जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 स्थानों पर छापे मारे और तलाशी अभियान चलाया।

Last Updated- August 06, 2025 | 11:05 PM IST
cyber fraud

वैश्विक साइबर धोखाधड़ी जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 स्थानों पर छापे मारे और तलाशी अभियान चलाया। यह मामला कई करोड़ रुपये का है, जिसमें सीबीआई और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच की जा रही है।

ईडी सूत्रों के अनुसार धोखाधड़ी का शिकार भारतीय ही नहीं, कई विदेशी नागरिक भी हुए हैं, जिन्हें साइबर अपराधियों ने स्वयं को एजेंसियों का अधिकारी बताकर धमकाया और उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर रकम ऐंठ ली। इसी प्रकार के एक अन्य घोटाले में जालसाजों ने स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट और एमेजॉन जैसी वैश्विक तकनीकी दिग्गज कंपनियों के तकनीकी सहायता एजेंट के रूप में पेश कर पीड़ितों के उपकरणों का नियंत्रण अपने हाथ में लिया और उनके खातों से रकम निकाल ली।

Also Read: मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद SIP निवेश रहा फायदेमंद, 50% से ज्यादा योजनाओं ने दिए 5% से अधिक रिटर्न

इस तरह की गई धोखाधड़ी से कथित तौर पर लगभग 260 करोड़ की राशि निकाले जाने का पता है जिसे क्रिप्टोकरेंसी, मुख्य रूप से बिटकॉइन्स में परिवर्तित किया गया। इन डिजिटल संपत्तियों को फिर कई क्रिप्टो वॉलेट के माध्यम से रूट किया गया और बाद में यूएई में संचालित हवाला नेटवर्क के माध्यम से एक स्टेबलकॉइन यूएसडीटी (टेदर) में बदल लिया गया।

ईडी के एक सूत्र ने कहा, ‘पकड़ में आने से बचने के लिए जालसाजों ने बेहद उन्नत तकनीकों और अंतरराष्ट्रीय धन हस्तांतरण प्रणालियों का इस्तेमाल किया। ऑपरेशन टूडे का मकसद मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त व्यक्तियों और संस्थाओं के नेटवर्क के बारे में पता लगाना है।’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डिजिटल गिरफ्तारी समेत 100 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि विदेश भेजने जैसे साइबर अपराधों से जुड़े मामले में इसी साल जून में ईडी ने गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी कर नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई की थी। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मकबूल डॉक्टर, काशिफ डॉक्टर, बस्सम डॉक्टर, महेश मफतलाल देसाई, माज़ अब्दुल रहीम नाडा और कुछ अन्य के खिलाफ गुजरात पुलिस की एफआईआर के बाद प्रकाश में आया था।

First Published - August 6, 2025 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट