facebookmetapixel
भारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ीStock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजरDividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहर

Tata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैं

Tata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, ग्रे मार्केट संकेतों से दिख रही मामूली लिस्टिंग लाभ की संभावना

Last Updated- October 10, 2025 | 2:46 PM IST
Tata Capital IPO Listing forecast

Tata Capital IPO Listing Forecast: Tata Capital के IPO का अलॉटमेंट प्रोसेस अब पूरा हो चुका है और निवेशक कंपनी के शेयरों के D-Street डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह IPO 2025 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू था, जिसने मार्केट से कुल ₹15,511 करोड़ जुटाए। कंपनी के शेयर सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। शुरुआती संकेतों के अनुसार, ग्रे मार्केट में शेयरों की कीमत लगभग ₹331.5 प्रति शेयर थी, जो IPO प्राइस ₹326 से केवल 1.69 प्रतिशत अधिक है। इसका मतलब है कि अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक बना रहा, तो IPO में शेयर पाए निवेशकों को केवल मामूली लाभ मिल सकता है। ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम अनौपचारिक और अनियंत्रित होता है, इसलिए यह वास्तविक लिस्टिंग परफॉर्मेंस का सही अनुमान नहीं देता।

Tata Capital IPO में कुल ₹6,846 करोड़ का नया इक्विटी इश्यू और ₹8,665.87 करोड़ का OFS शामिल था। OFS के तहत Tata Sons ने 230 मिलियन शेयर और IFC ने लगभग 35.82 मिलियन शेयर बेचे। शेयर की प्राइस रेंज ₹310 से ₹326 प्रति शेयर थी और लॉट साइज 46 शेयर था। IPO को एंकर निवेशकों का मजबूत समर्थन मिला, जिन्होंने कुल ₹4,642 करोड़ का निवेश किया। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक जैसे Morgan Stanley, Goldman Sachs और Nomura ने एंकर राउंड में भाग लिया। सबसे बड़े एंकर निवेशक के रूप में LIC उभरी, जिसने कुल एंकर अलॉकेशन का 15.08 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया और ₹700 करोड़ का निवेश किया।

यह भी पढ़ें: LG Electronics IPO के लिए किया था अप्लाई ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ा इशारा

Tata Capital IPO की मांग कैसी रही और सब्सक्रिप्शन कितना हुआ?

IPO के शुरुआती दिनों में निवेशकों की मांग थोड़ी कमजोर रही, लेकिन अंतिम दिन QIBs और NIIs में मांग बढ़ गई। BSE के आंकड़ों के अनुसार IPO का कुल सब्सक्रिप्शन 1.95 गुना रहा। निवेशकों के लिए यह संकेत है कि शेयरों की लिस्टिंग पर शुरुआती उत्साह ज्यादा नहीं दिखेगा, और उन्हें अपने निवेश पर मामूली मुनाफा ही मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा Rubicon Research IPO, 1 लॉट पर ₹3000 हो सकती है कमाई?

OFS और नई इक्विटी का पैसा कैसे इस्तेमाल होगा?

एक खास बात यह है कि OFS से मिलने वाला पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। यह सिर्फ शेयर बेचने वाले Tata Sons और IFC को मिलेगा। वहीं, नए शेयरों से जुटाया गया पैसा Tata Capital की पूंजी बढ़ाने और भविष्य में कर्ज देने की गतिविधियों में इस्तेमाल होगा। कंपनी इस पैसे का कुछ हिस्सा IPO से जुड़े खर्चों को पूरा करने के लिए भी रखेगी।

First Published - October 10, 2025 | 2:46 PM IST

संबंधित पोस्ट