facebookmetapixel
NITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेल

ओबामा को कुछ किए बिना मिला नोबेल पुरस्कार: डॉनल्ड ट्रंप का बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तक कई नेताओं ने ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है।

Last Updated- October 10, 2025 | 11:57 AM IST
Donald Trump Nobel peace prize
File Image

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें “कुछ किए बिना ही नोबेल शांति पुरस्कार” मिल गया था। ट्रंप का यह बयान उस दिन आया जब उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस साल का नोबेल शांति पुरस्काउन्हें मिलेगा या नहीं, जिसकी घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी।

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “उन्हें (ओबामा को) कुछ किए बिना ही पुरस्कार दे दिया गया… वे चुने गए और ओबामा को देश को बर्बाद करने के अलावा कुछ किए बिना ही नोबेल मिल गया। ओबामा एक अच्छे राष्ट्रपति नहीं थे।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका चुनाव ओबामा की तुलना में कहीं ज्यादा अहम था। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब इजराइल और हमास ने गाजा शांति योजना के पहले चरण को स्वीकार करते हुए 2023 में शुरू हुए युद्ध को समाप्त करने पर सहमति जताई है।

ट्रंप ने दावा किया है कि जनवरी में पद संभालने के बाद से उन्होंने सात युद्धों को रोका है और नोबेल शांति पुरस्कार के लिए उन्हें कई देशों का समर्थन मिल रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तक कई नेताओं ने ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है।

यह भी पढ़ें: मैरी ई. ब्रुनको, फ्रेड रामस्डेल और शिमोन साकागुची को मिला मेडिकल के लिए Nobel Prize 2025

हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात कर उन्हें “रूपांतरकारी राष्ट्रपति” बताया और भारत-पाकिस्तान के बीच शांति बहाल करने के उनके प्रयासों की सराहना की। दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच मई में चार दिन तक सैन्य टकराव चला था।

शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भी बार-बार ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के लिए धन्यवाद दिया है बता दें, भारतीय सशस्त्र बलों ने अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले – जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी- के जवाब में मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचे को नौ स्थानों पर निशाना बनाया गया।

ओबामा का नोबेल शांति पुरस्कार

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 9 अक्टूबर 2009 को “अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और लोगों के बीच सहयोग को मजबूत करने के असाधारण प्रयासों” के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। हालांकि नॉर्वे की नोबेल समिति के इस फैसले ने दुनिया को चौंका दिया था। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे “बहुत जल्दबाजी” में लिया गया निर्णय बताया था और कहा था कि समिति को मानकों को ऊंचा रखना चाहिए था।

ट्रंप बोले: आठ युद्ध रोके हैं मैंने

ट्रंप ने बताया कि वे आने वाले दिनों में मिस्र जाएंगे, जहां शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने हैं। उन्होंने कहा, “मैंने आठ युद्धों को रोका है, जो पहले कभी नहीं हुआ। लेकिन जो होगा, वो होगा। मैंने यह नोबेल के लिए नहीं किया, बल्कि इसलिए किया क्योंकि मैंने कई लोगों की जान बचाई।”

ट्रंप का दावा- 7 युद्ध रुकवाये 

  1. भारत–पाकिस्तान
  2. इजराइल–ईरान
  3. कंबोडिया–थाईलैंड
  4. कोसोवो–सर्बिया
  5. कांगो–रवांडा
  6. मिस्र–इथियोपिया
  7. आर्मेनिया–अजरबैजान

First Published - October 10, 2025 | 11:57 AM IST

संबंधित पोस्ट