facebookmetapixel
क्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

NAAC प्रमुख भूषण पटवर्धन ने पद से इस्तीफा दिया, अनुचित तरीके से यूनिवर्सिटीज को ग्रेड हासिल करने का है आरोप

Last Updated- March 06, 2023 | 5:21 PM IST
UGC

अनुचित तरीके से विश्वविद्यालयों के संदिग्ध ‘ग्रेड’ हासिल करने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC) के अध्यक्ष भूषण पटवर्धन ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि वह ‘पद की पवित्रता’ की रक्षा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार को रविवार रात लिखे एक पत्र में पटवर्धन ने कहा कि वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘पूरे विषय पर सावधानीपूर्वक पुनर्विचार करने के बाद, मैं UGC, NAAC और भारतीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली के व्यापक हित में NAAC, बेंगलूरु की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह फिर से कहना चाहता हूं कि इस विषय में कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि यह आत्मसम्मान तथा EC (कार्यकारिणी समिति) और एनएएसी के अध्यक्ष पद की पवित्रता की रक्षा करने के लिए है।’’ एनएएसी, यूजीसी के तहत एक स्वायत्त संस्था है।

एनएएसी उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों का मूल्यांकन और ‘ग्रेड’ प्रदान करने के साथ प्रमाणन करता है।

पटवर्धन ने ‘बगैर किसी विधिक प्राधिकार के अतिरिक्त अध्यक्ष’ नियुक्त करने के यूजीसी के कदम की पिछले हफ्ते ‘स्वतंत्र जांच’ कराने की मांग की थी।

गौरतलब है कि पटवर्धन ने यूजीसी अध्यक्ष को पिछले महीने लिखे एक अन्य पत्र में आरोप लगाया था कि निहित स्वार्थ और कदाचार के कारण कुछ उच्च शिक्षण संस्थान ‘संदिग्ध ग्रेड’ हासिल कर रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का अपना इरादा भी उस पत्र में जताया था। इस विषय पर यूजीसी की अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

First Published - March 6, 2023 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट