facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Yatharth Hospital IPO Listing: कमजोर एंट्री के बाद बढ़ी खरीदारी, मुनाफे में निवेशक

कमजोर लिस्टिंग के बाद भी यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में निवेशक करने वाले निवेशकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 300 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

Last Updated- August 07, 2023 | 10:38 AM IST
IGI IPO

Yatharth Hospital IPO Listing: सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल यथार्थ, के शेयरों की आज यानी 7 अगस्त को मार्केट में कमजोर एंट्री हुई। लेकिन कमजोर लिस्टिंग के बाद भी यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में निवेशक करने वाले निवेशकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 300 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

आज बीएसई एनएसई पर इसकी एंट्री 304 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कुछ खास लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर तेजी से ऊपर चढ़े हैं और फिलहाल बीएसई पर 330.90 रुपये पर है यानी कि आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक हर शेयर पर 10.30 फीसदी मुनाफे में हैं।

ये भी पढ़ें- India Shelter Finance IPO: ₹1,800 करोड़ का आईपीओ लाएगी कंपनी, सेबी के पास भेजा ड्राफ्ट पेपर

Yatharth Hospital IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

यथार्थ हॉस्पिटल के 676.7 करोड़ रुपये का आईपीओ 26-28 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस इश्यू को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 37.28 गुना भरा था। इसका क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का आरक्षित हिस्सा 86.37 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 38.62 गुना और खुदरा निवेशकों का 8.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 490 करोड़ रुपये के 1,63,33,333 शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- IPO in August: अगस्त में आएंगे 10 कंपनियों के आईपीओ, 8000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Yatharth Hospital के बारे में डिटेल्स

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन यानी दिल्ली एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं। इसके अलावा इसने उत्तर प्रदेश के झांसी के पास मध्य प्रदेश के ओरछा में 305 बेड वाले मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 1,405 बेड की हो गई है।

First Published - August 7, 2023 | 10:38 AM IST

संबंधित पोस्ट