facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

Yatharth Hospital IPO Listing: कमजोर एंट्री के बाद बढ़ी खरीदारी, मुनाफे में निवेशक

कमजोर लिस्टिंग के बाद भी यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में निवेशक करने वाले निवेशकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 300 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

Last Updated- August 07, 2023 | 10:38 AM IST
IGI IPO

Yatharth Hospital IPO Listing: सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल यथार्थ, के शेयरों की आज यानी 7 अगस्त को मार्केट में कमजोर एंट्री हुई। लेकिन कमजोर लिस्टिंग के बाद भी यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ में निवेशक करने वाले निवेशकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 300 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।

आज बीएसई एनएसई पर इसकी एंट्री 304 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कुछ खास लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर तेजी से ऊपर चढ़े हैं और फिलहाल बीएसई पर 330.90 रुपये पर है यानी कि आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक हर शेयर पर 10.30 फीसदी मुनाफे में हैं।

ये भी पढ़ें- India Shelter Finance IPO: ₹1,800 करोड़ का आईपीओ लाएगी कंपनी, सेबी के पास भेजा ड्राफ्ट पेपर

Yatharth Hospital IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

यथार्थ हॉस्पिटल के 676.7 करोड़ रुपये का आईपीओ 26-28 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस इश्यू को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 37.28 गुना भरा था। इसका क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का आरक्षित हिस्सा 86.37 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 38.62 गुना और खुदरा निवेशकों का 8.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 490 करोड़ रुपये के 1,63,33,333 शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- IPO in August: अगस्त में आएंगे 10 कंपनियों के आईपीओ, 8000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Yatharth Hospital के बारे में डिटेल्स

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन यानी दिल्ली एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं। इसके अलावा इसने उत्तर प्रदेश के झांसी के पास मध्य प्रदेश के ओरछा में 305 बेड वाले मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 1,405 बेड की हो गई है।

First Published - August 7, 2023 | 10:38 AM IST

संबंधित पोस्ट