Yatharth Hospital IPO Allotment: यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ की इक्विटी मार्केट में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। IPO आते ही निवेशकों में उत्साह देखा गया। यही वजह है कि यथार्थ हॉस्पिटल IPO के आखिरी दिन 37.28 गुना भरकर बंद हुआ था।
आज Yatharth Hospital IPO शेयर के अलॉटमेंट का दिन है। सबसे पहले आइए जानते हैं कि कैसे शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है-
1. स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले NSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर जाएं
2. अगले पेज पर‘equity’ का विकल्प चुनें और ड्रॉपडाउन में ‘Yatharth Hospital IPO’ को सिलेक्ट करें.
3. यहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर भरें
4. ‘I am not a robot’ को वेरिफाई करके सबमिट करें
5. इसके बाद Yatharth Hospital IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा
6. यहां पर निवेशकों को पता चलेगा कि IPO में उन्हें शेयर मिला है या नहीं
ये भी पढ़ें- Fedbank Financial Services की IPO से 1,400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
Yatharth Hospital एक मल्टी केयर हॉस्पिटल चेन वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी। Yatharth Hospital के 3 मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल्स दिल्ली-NCR में ही हैं इसके अलावा मध्य प्रदेश के ओरछा में भी एक मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटलिटी का अधिग्रहण किया है। कंपनी के फाइनेंशियल आंकड़े मजबूत हैं।
ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: निवेश का एक और मौका, अगस्त में इस FMCG कंपनी का आ रहा है IPO