facebookmetapixel
Budget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजरQ3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचर

Upcoming IPO: निवेश का एक और मौका, अगस्त में इस FMCG कंपनी का आ रहा है IPO

FMCG कंपनी ओनेस्ट (Onest) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिग (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है

Last Updated- July 30, 2023 | 1:34 PM IST
IGI IPO

Upcoming IPO: अगस्त महीने में एक FMCG कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। FMCG कंपनी ओनेस्ट (Onest) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिग (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है। पब्लिक ऑफर में 77 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 32.5 लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल (OFS) में है।  कंपनी के फाउंडर और प्रमोटर पवन कुमार गुप्ता ओएफएस रूट के जरिए 26.64 लाख शेयर बेचेंगे, पवन कुमार गुप्ता की कंपनी में 84.46 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं ग्लेनट्रेड डीएमसीसी ((Glentrade DMCC) ऑफर फॉर सेल के जरिए 4.68 लाख शेयर बेचेगा।

ये भी पढ़ें- Zeal Global IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, 1 अगस्त तक लगेगी बोली कंपनी के बारे में  https://hindi.business-standard.com/markets/ipo/zeal-global-ipo-open-for-subscription-ipo-will-be-bid-till-1st-august

दुबई की ग्लेनट्रेड डीएमसीसी (Glentrade DMCC) के पास ओनेस्ट में 7.39 प्रतिशत शेयर हैं, जो B2B2C और B2B ग्राहकों को होम केयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट, फूड प्रोडक्ट और हाउसहोल्ड प्रोडक्ट प्रदान करता है।  अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन, सार्क, आसियान और सीआईएस देशों में उपस्थिति के साथ, कंपनी ने मार्च 2023 तक 57 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया और हाल ही में अपनी सब्सिडियरी ओनेस्ट इजीलाइफ एलएलपी (Onest EasyLife LLP) के माध्यम से प्रोडक्ट की वाइड रेंज के साथ घरेलू बाजार में प्रवेश किया है.

ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: 1 अगस्त को आ रहे हैं दो बड़ी कंपनियों के आईपी, NSE के Emerge प्लेटफॉर्म पर होगी लिस्टिंग https://hindi.business-standard.com/markets/upcoming-ipo-coming-on-august-1-two-big-companies-ip-will-be-listed-on-emerge-platform-of-nse

कितनी है कंपनी की कमाई ओनेस्ट की कमाई की बात करें तो कंपनी ने FY21-FY23 के दौरान ऑपरेशन से अपनी आय 69.55 फीसदी की CAGR से बढ़ाई है। मार्च वित्त वर्ष 2023 को समाप्त साल में कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष की तुलना में 227 फीसदी बढ़कर 8 करोड़ रुपये हो गया EBITDA 191 फीसदी बढ़कर 10.65 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - July 30, 2023 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट